Janhvi Kapoor और खुशी कपूर बेहद बोल्ड ड्रेस में आई नजर, kissie kissie करके जताया प्यार

मुंबई. जाह्नवी कपूर (Janhvi kapoor) बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान कायम कर ली हैं। अब बारी उनकी बहन खुशी कपूर(Khushi Kapoor) की हैं। वो भी एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाने जा रही हैं। फिल्मों में कदम रखने से पहले खुशी कपूर जाह्नवी की तरह अपनी फैशन  सेंस को लेकर काफी मशहूर हैं। दोनों बहनों में खूब प्यार देखने को मिलता है। हाल ही में जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला जिसमें वो दोनों बहनें एक दूसरे पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं। आइए नीचे देखते हैं दोनों की खूबसूरत तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2022 2:43 PM IST
18
Janhvi Kapoor और खुशी कपूर बेहद बोल्ड ड्रेस में आई नजर, kissie kissie करके जताया प्यार

जाह्नवी और खुशी कपूर एक दूसरे के बेहद करीब हैं। जाह्नवी खुशी को एक बच्चे की तरह प्यार करती हैं। आए दिन वो अपनी इंस्टाग्राम पर छोटी बहन की तस्वीरें डालती रहती हैं। 

28


हाल ही में जाह्नवी ने बेहद ही खूबसूरत ड्रेस में खुशी के साथ किस करते हुए तस्वीरें शेयर की। खुशी भी इस तस्वीर में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। 

38

जाह्नवी कपूर हाल ही में कांच से पहने  डीप नेकलाइन की बॉडीकॉन ड्रेस में जलवे बिखेरती नजर आईं। इस बॉडीकॉन ड्रेस में उनका फिगर मरमेड की तरह लग रहा था। 

48

जाह्नवी कपूर डीप नेकलाइन फिटेड ड्रेस में बोल्डनेस का तड़का लगाती दिखीं। आउटफिट का गला इतना डीप था कि उनका क्लीवेज रिवील हो रहा था। वो काफी सेक्सी लग रही थीं।

58

पूरे लुक को कंप्लीट करने के लिए जाह्नवी ने बेहद कम ज्वेलरी कैरी की थी। इसके साथ न्यूड शेड लिप्स, स्मोकी आइज, मस्करा और रोजी चीक्स लगाई हुई थीं। इसके साथ ही  बालों को सेंटर पार्टेड करते हुए कर्ल्स में खुला छोड़ा था।

68

जान्हवी ने इस आउटफिट के साथ मैचिंग स्ट्रैपी हाई हील्स कैरी की थी। अदाकारा की यह ड्रेस सिर्फ उनकी फिगर ही नहीं बल्कि हाइट को लंबा दिखाने का काम भी कर रही थी। 

78

उनकी तस्वीरों को देखकर फैंस घायल होते दिखे। कोई उन्हें हुस्न परी कहते दिखा। तो कोई दिल हारता नजर आया। इतना ही नहीं दोनों बहनों का प्यार देखकर भी लोग कमेंट करते दिखें।

88

 जाह्नवी के वर्क फ्रंट का बात करें तो वो जल्द ही वह करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना 2' में दिखेंगी। इसके अलावा उनके पास 'गुड लक जैरी' और 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में भी नजर आएंगी।

और पढ़ें:

मौसी Karishma से हाथ छुड़ाकर भागने लगा तैमूर, Kareena kapoor की गोद में जेह हैरान नजर आया

पहले गाल से मला गुलाल..फिर लिप पर कर लिया Kiss, Priyanka chopra होली के दिन पति निक के साथ हुईं मदहोश

होली के दिन बिना रंग के लाल हुईं ALIA BHATT, तस्वीरें देखें फैंस के उड़ गए होश

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos