Published : Feb 28, 2020, 04:16 PM ISTUpdated : Mar 01, 2020, 12:13 PM IST
मुंबई. दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। इसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, लेकिन ड्रेस टाइट होने की वजह से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं।
दरअसल, हाल ही में जाह्नवी कपूर किसी मैगजीन के लॉन्च इवेंट में गई थीं। इस दौरान उन्होंने व्हाइट कलर की जीन्स के साथ ऑफ शोल्डर टॉप कैरी किया था, साथ ही वो खुले बाल में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
27
फोटोज में जाह्नवी का ऑफ शोल्डर टॉप काफी टाइट लग रहा है, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ट्रोल किया।
37
जाह्नवी की ड्रेस को लेकर कइयों ने तो भद्दे कमेंट्स भी किए। एक ने लिखा, 'कम से कम अपनी साइज की तो पहन लेती।'
47
वहीं, दूसरे ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है जैसे अपनी छोटी बहन की ड्रेस पहन आई हो।' तीसरे ने लिखा, 'अगर ये टॉप आपके साइज का नहीं था तो आपको नहीं पहनना चाहिए था।'
57
इसके साथ ही एक ने रिक्वेस्ट करते हुए लिखा, 'प्लीज आप वो ड्रेस पहना करो, जो आप पर फिट आए।' इसी तरह से यूजर्स बहुत सारे कमेंट्स कर रहे हैं।
67
इन कमेंट्स के अलावा यूजर्स एक्ट्रेस के लुक की तारीफ भी कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'पहली बार इतनी खूबसूरत दिखी हो।'
77
बहरहाल, अगर जाह्नवी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो राजकुमार राव के साथ 'रूही अफसाना' में जल्द नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास गुंजन सक्सेना की बायोपिक और 'तख्त' भी है।