मनीष मल्होत्रा हाउस से जब शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान बाहर निकली तो कैमरे का फ्लैश उनकी तरफ चमकने लगा। व्हाइट शर्ट, ब्लू जिंस, पिंक स्नीकर और ब्लैक चश्मे में वो बिल्कु अलग ही अंदाज में दिख रही थीं।उनकी खूबसूरती को देखकर लग ही नहीं रहा था कि वो दो बच्चों की मां हैं।