जावेद अख्तर बाेले, लाउडस्पीकर पर बंद होनी चाहिए अजान, एक शख्स बोला, अब आता ही होगा फतवा

मुंबई। जावेद अख्तर अक्सर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट के जरिए एक बार फिर सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। जावेद अख्तर ने अपने इस ट्वीट में लाउडस्पीकर पर अजान देने से लोगों को होने वाली परेशानी के बारे में बताया है। जावदे अख्तर के इस ट्वीट पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर जावेद अख्तर का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।

 

Asianet News Hindi | Published : May 10, 2020 7:49 AM IST / Updated: May 10 2020, 09:11 PM IST

17
जावेद अख्तर बाेले, लाउडस्पीकर पर बंद होनी चाहिए अजान, एक शख्स बोला, अब आता ही होगा फतवा

जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा,  भारत में लगभग 50 साल तक लाउडस्पीकर पर अजान देना हराम रहा, लेकिन अब जबकि हलाल हुई है तो खत्म ही नहीं हो रही। इसे खत्म करना चाहिए। उम्मीद है कि दूसरों को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए लाउडस्पीकर पर अजान देना अब बंद कर देना चाहिए।" 

27

जावेद अख्तर के इस ट्वीट से कई लोग खासे नाराज हैं। अजहर नाम के एक शख्स ने ट्वीट करते हुए लिखा, आपकी राय से असहमत हूं। कृपया इस तरह के कमेंट न करें, जो इस्लाम और उसकी मान्यताओं से जुड़े हैं। 

37

वहीं एक और शख्स ने कमेंट करते हुए कहा, आज जावेद जी, सच मे नास्तिक लग रहे हैं। हम आपकी लाउडस्पीकर बैन करने की मांग का समर्थन करते हैं।

47

एक और शख्स ने जावेद अख्तर के ट्वीट पर रिप्लाइ करते हुए लिखा, फतवा निकलेगा अब थोड़ी देर में। 

57

एक और शख्स ने लिखा, कभी कभी आप भी इंसाफ की बात कर ही लेते हैं। सिर्फ अजान ही नहीं लाउडस्पीकर बिलकुल बंद होने चाहिए। ध्वनि प्रदूषण के इलावा कुछ बीमार हैं, रात भर सो नहीं सके, बच्चे इम्तिहान की तैयारी में हैं, किसी के घर में मातम है। हम क्यूं अपनी ख्वाहिश दूसरों पर लादते हैं?

67

बता दें कि जावेद अख्तर से पहले बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने भी अजान को लेकर कहा था कि लाउडस्पीकर पर अजान से परेशानी होती है। 

77

सोनू निगम ने कहा था कि उनके घर के पास बहुत सी मस्‍जिदें हैं, जहां अक्सर उन्हें सुबह-सुबह अजान सुननी पड़ती है, जबकि वो सुनना नहीं चाहते हैं। सोनू निगम की इस बात पर उनकी जमकर आलोचना हुई थी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos