शादी के 48 साल बाद भी बीवी से डांट खाते हैं अमिताभ बच्चन, मोबाइल में इस नाम से सेव किया जया बच्चन का नंबर

Published : Apr 09, 2022, 11:16 AM ISTUpdated : Apr 10, 2022, 01:52 PM IST

मुंबई। जया बच्चन (Jaya Bachchan) 74 साल की हो गई हैं। 9 अप्रैल, 1948 को जबलपुर में एक बंगाली फैमिली में पैदा हुईं जया बच्चन ने करियर की शुरुआत महज 15 साल की उम्र में सत्यजीत रे की फिल्म 'महानगर' से की थी। हालांकि, बतौर हीरोइन उनकी पहली फिल्म 'गुड्डी' है, जो कि 1971 में रिलीज हुई थी। अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में करने वाली जया बच्चन ने 1973 में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से शादी की। दोनों की शादी को 48 साल बीत चुके हैं, लेकिन इनके बीच प्यार जरा भी कम नहीं हुआ है। इस वजह से बीवी से डांट खाते हैं बिग बी.. 

PREV
18
शादी के 48 साल बाद भी बीवी से डांट खाते हैं अमिताभ बच्चन, मोबाइल में इस नाम से सेव किया जया बच्चन का नंबर

कुछ महीनों पहले अमिताभ बच्चन ने अपनी शादी और पत्नी जया बच्चन के बारे में बात करते हुए बताया था कि शादी के इतने साल गुजर जाने के बाद भी उन्हें अक्सर एक बात को लेकर पत्नी से डांट खानी पड़ती है।  

28

अमिताभ बच्चन ने केबीसी के सेट पर पत्नी जया बच्चन से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया था। दरअसल केबीसी के सीजन 11 में उत्तराखंड के कंटेस्टेंट सुमित तड़ियाल ने बिग बी से उनकी शादीशुदा जिंदगी को लेकर कुछ मजेदार सवाल पूछे थे। 

38

सबसे पहले बिग बी ने सुमित तड़ियाल से उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए पूछा था- आप दोनों घर पर किस तरह रहते हैं, इस पर सुमित ने बताया कि बहुत झगड़ा होता है हम दोनों का। इसके बाद अमिताभ ने सुमित से पूछा कि आप अपनी धर्म पत्नी को घर पर किस नाम से बुलाते हैं।

48

इस पर सुमित ने जवाब दिया कि मैंने अपने फोन में पत्नी का नाम 'सुनती हो' के नाम से सेव करके रखा है। सुमित की इस बात पर अमिताभ बच्चन ने कहा- मैंने भी अपने फोन में जया का नंबर 'JB'के नाम से सेव कर रखा है। 

58

इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन ने एक और बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि अगर वो कभी अपनी शादी की सालगिरह भूल जाते हैं तो फिर पत्नीजी हमारा मजाक बनाती हैं और कई बार तो हमें उन्हें डांट भी सुननी पड़ती है। 

68

बता दें कि जया और अमिताभ बच्चन की पहली मुलाकात FTII पुणे में हुई थी। दरअसल, जया यहां से एक्टिंग का कोर्स कर रही थीं और अमिताभ तब अपनी पहली फिल्‍म 'सात हिंदुस्तानी' (1969) के सिलसिले में वहां गए थे। उस वक्त जया के दिल में अमिताभ बच्चन की छवि हरिवंशराय बच्चन के उक संस्कारी बेटे के तौर पर थी।

78

हालांकि, दोनों के बीच बातचीत और परिचय ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म 'गुड्डी' के सेट पर हुआ था। इसके बाद अमिताभ और जया ने 1973 में प्रकाश मेहरा की फिल्म 'जंजीर' में साथ काम किया। इसी फिल्‍म के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और कपल ने शादी का फैसला कर लिया। 

88

फिल्म जंजीर की कामयाबी के बाद जया और अमिताभ बच्चन ने 3 जून, 1973 को शादी कर ली। कपल ने साथ में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। इनमें 'जंजीर',  'मिली', 'शोले', 'अभिमान', 'चुपके चुपके', 'सिलसिला', 'कभी खुशी कभी गम' जैसी फिल्में शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें : 
Aishwarya Rai के खिलाफ एक शब्द नहीं सुनतीं Jaya Bachchan, कभी संसद में भड़कीं तो कभी Shahrukh Khan को फटकारा
आखिर प्रियंका चोपड़ा ने ऐसा क्या कर दिया कि किसी के मुंह से निकला आह तो कोई भर रहा आहें

बिकिनी में भी कहर ढाती है कपूर खानदान की होने वाली बहू, आलिया भट्ट का ये अंदाज देख हीरोइनें तक भरती है आहें

देखें ऐश्वर्या राय से कैटरीना कैफ तक का दुल्हन वाला लुक, किसी ने लहंगा तो किसी ने साड़ी में खींचा सबका ध्यान

बेहद खूबसूरत है अल्लू अर्जुन की पत्नी, कभी इस कारण एक्टर को दामाद बनाने तैयार नहीं थे ससुरालवाले

अंदर से इतनी लग्जरी और स्टाइलिश है Pushpa स्टार अल्लू अर्जुन की वैनिटी, जानें कितनी है कीमत

 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories