बता दें कि जया और अमिताभ बच्चन की पहली मुलाकात FTII पुणे में हुई थी। दरअसल, जया यहां से एक्टिंग का कोर्स कर रही थीं और अमिताभ तब अपनी पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' (1969) के सिलसिले में वहां गए थे। उस वक्त जया के दिल में अमिताभ बच्चन की छवि हरिवंशराय बच्चन के उक संस्कारी बेटे के तौर पर थी।