मुंबई. जया बच्चन (Jaya Bachchan) 73 साल की हो गई है। उनका जन्म 9 अप्रैल, 1948 को जबलपुर, मप्र में हुआ था। कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी जया भले ही आज फिल्मों से दूर हों, लेकिन एक वक्त था जब वो पूरे डेडिकेशन के साथ फिल्मों में काम करती थीं। जया ने 1971 में आई फिल्म गुड्डी से करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 1973 में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से शादी की। जया फैमिली के साथ जुहू इलाके में जलसा नाम के बंगले में रहती है। ये दो मंजिला बंगला करीब 10 हजार स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है। जलसा बाहर से जितना भव्य दिखता है, अंदर से भी उतना ही आलीशान है। आइए, आपको दिखाते हैं लग्जीरियस बंगले जलसा की अंदर की कुछ बेहतरीन फोटोज...