मुंबई. गुजरे जमाने की एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) 73 साल की हो गई है। जया का जन्म 9 अप्रैल, 1948 को जबलपुर, मप्र में हुआ था। कई यादगार फिल्मों में काम कर चुकी जया भले ही आज फिल्मों से दूर हों, लेकिन एक वक्त था जब वो पूरे डेडिकेशन के साथ फिल्मों में काम करती थीं। जया ने 1971 में आई फिल्म गुड्डी से करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 1973 में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से शादी की। शादी के कुछ सालों बाद ही रेखा ( Rekha) और अमिताभ के अफेयर की खबरें सुर्खियों में आने लगी थीं। हालांकि, जया ने कभी भी इन अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब उनके सब्र का बांध टूटा और उन्हें एक सख्त कदम उठाना पड़ा।