मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) का जन्म 9 अप्रैल, 1948 को एक बंगाली परिवार में हुआ था। जया जबलपुर, मप्र से बिलॉन्ग करती है। 1963 में उन्होंने डायरेक्टर सत्यजीत रे की बंगाली फिल्म महानगर से डेब्यू किया। उस वक्त जया की उम्र महज 15 साल थी। इसके बाद वह दो और बंगाली फिल्मों में नजर आईं। उनकी पहली हिंदी फिल्म ऋषिकेश मुखर्जी की गुड्डी थी, जो 1971 में रिलीज हुई थी। फिल्म हिट रही और जया ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। डेब्यू करने के दो साल बाद ही जय ने अमिताभ बच्चन के साथ शादी कर ली। उनकी शादी का किस्सा किसी फिल्मी स्टोरी जैसा ही है।