जया बच्चन से कम नहीं है उनकी देवरानी का रुतबा भी, आपको पता है क्या काम करती है बच्चन परिवार की ये छोटी बहू

मुंबई. अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) की पत्नी जया बच्चन (jaya bachchan) इन दिनों सुर्खियों में है। संसद में बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर दिए बयान के बाद जया को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। अमिताभ भी अपनी पत्नी के बचाव में आगे आए थे तो उन्हें भी यूजर्स ने खूब खरीखोटी सुनाई। वैसे, तो बच्चन फैमिली के सभी मेंबर्स के बारे में लोग जानते ही हैं लेकिन अमिताभ के छोटे भाई अजिताभ बच्चन (Ajitabh Bachchan) और उनकी फैमिली के बारे में शायद कम ही लोग जानते हैं। बता दें कि बच्चन परिवार की छोटी बहू रमोला बच्चन (ramola bachchan) भले ही अपनी जेठानी जया की तरह लाइमलाइट में नहीं रहती है लेकिन उनका रुतबा भी कम नहीं है। आपको बताते हैं रमोला के बारे में जो एक बिजनेसवुमन के साथ-साथ फैशन डिजाइनर भी है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 19, 2020 11:10 AM IST / Updated: Sep 26 2020, 10:40 AM IST

112
जया बच्चन से कम नहीं है उनकी देवरानी का रुतबा भी, आपको पता है क्या काम करती है बच्चन परिवार की ये छोटी बहू

रमोला बेहतरीन फैशल डिजाइनर हैं। अमिताभ के छोटे भाई अजिताभ की पत्नी रमोला ने कई फिल्मों में बतौर कॉस्टयूम डिजाइनर भी काम किया है। रमोला फैशन इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं, वो कई बड़े इवेंट्स भी आयोजित करवाती है। 

212

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रमोला जो इवेंट्स आयोजित करती हैं, उनमें रन-वे राइजिंग एग्जिबिशन, रन-वे ब्राइडल एग्जिबिशन, हाउसफुल डेकोर एग्जीबिशन शामिल हैं।

312

रमोला First Resort फैशन लेबल की ओनर हैं। इस ब्रांड के तहत वह हॉलीडे फैशन आउटफिट्स का कलेक्‍शन डिजाइन करती हैं। उन्हें 2014 को एशियन ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया था।

412

रमोला कॉन्सेप्ट्स नाम से एक कंपनी भी चलाती हैं, जो इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है। 2007 में दिल्ली सेटल होने से पहले रमोला लंदन में रहती है, वहां की पार्टियों की वे शान मानी जाती थी।

512

अमूमन परिवारों में जेठानी और देवरानी के बीच के रिश्‍ते उतने अच्छे नहीं होते हैं लेकिन जया और रमोला के बीच बहुत अच्‍छी बॉन्‍डिंग हैं। जया अपनी देवरानी रमोला के बुलाने पर उनके कलेक्‍शन लॉन्‍च इवेंट में जाती हैं।

612

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि रमोला शादी से पहले अजिताभ यानी अपने पति को राखी बांधा करती थीं। वो अमिताभ और अजिताभ दोनों को राखी बांधती थीं। 

712

अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन की किताब इन द आफ्टर नून: एन ऑटोबायोग्राफी में इस बात का जिक्र है। हरिवंश राय लिखते हैं कि रमोला और अजिताभ की पहली मुलाकात कोलकाता में हुई थी। अजिताभ उस वक्त अपने भाई के साथ वहां की एक कंपनी में काम करते थे। दोनों की कोई बहन नहीं थी, इसलिए रमोला दोनों को राखी बांधती थीं।

812

किताब के मुताबिक कुछ समय बाद रमोला एयर हॉस्टेस बन गईं और अजिताभ भी ट्रेनिंग के लिए जर्मनी चले गए। जब वो जर्मनी से वापस भारत आए तब दोनों करीब ढाई साल तक एक-दूसरे से मिलते रहे। 

912

दोनों के बीच बढ़ी नजदीकियों ने प्यार का रूप लिया और अजिताभ ने सबको बताया कि वो रमोला से शादी करना चाहते हैं। दोनों के रिश्ते को शादी तक पहुंचाने में बड़े भाई अमिताभ का बड़ा हाथ था।
 

1012

रमोला ने 2013 में एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया था- पहले मेरी मुलाकात अमिताभ से हुई, उन्होंने ही मुझे अजिताभ से मिलवाया। हम लोग अच्छे दोस्त थे। बाद में डेट करने लगे, फिर शादी कर ली। दोनों की शादी 1973 में हुई। कपल के चार बच्चे हैं जो अपनी-अपनी फील्ड में सफल हैं।

1112

अजिताभ और रमोला बच्‍चन की 3 बेटियां और एक बेटा हैं। नीलिमा बच्‍चन जोकि पीएचडी होल्‍डर हैं। नम्रता बच्‍चन पेंटर हैं और नैना बच्‍चना। नैना की शादी एक्टर कुणाल कपूर से हुई है। रमोला और अजिताभ का बेटा भी है, जिसका नाम भीभ है। 

1212

अभिषेक बच्‍चन अपने चाचा-चाची को बहुत प्‍यार करते हैं और यही कह कर बुलाते भी करते हैं। इतना ही नहीं अभिषेक केवल श्‍वेता से ही नहीं बल्कि अपनी तीन चचेरी बहनों से भी राखी बंधवाते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos