Jaya Bachchan ने पोती के नैन-नक्श को लेकर कही बड़ी बात, बहू Aishwarya Rai के बारे में ऐसी है सास की सोच

मुंबई. अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) की पत्नी जया बच्चन (jaya bachchan) एकबार फिर सिल्वर स्क्रीन पर दिखेंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार जया अब मराठी सिनेमा में हाथ आजमाने वाली हैं। उनकी आने वाली फिल्म का डायरेक्शन मराठी फिल्मों के डायरेक्टर गजेंद्र अहिरे कर रहे हैं। जिन्होंने पहले अनुमति, द साइलेंस और शेवरी जैसी लगभग 50 से भी ज्यादा मराठी फिल्मों का निर्देशन किया है। जया करीब 7 साल बाद फिर से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रही है। जया आखिरी बार 7 साल पहले 2013 में रितुपर्णो घोष की फिल्म सनग्लास में काम किया था। हालांकि, यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई। इसी बीच जया ने अपनी पोती आराध्या बच्चन (aaradhya bachchan) के नैन-नक्श और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai bachchan) के बारे में बात की।

Asianet News Hindi | Published : Mar 7, 2021 6:40 PM
19
Jaya Bachchan ने पोती के नैन-नक्श को लेकर कही बड़ी बात, बहू Aishwarya Rai के बारे में ऐसी है सास की सोच

बच्चन परिवार आमतौर पर अपने पारिवारिक रिश्तों और फैमिली से जुड़े किसी भी मुद्दे पर पब्लिक प्लेस पर राय रखना पसंद नहीं करता है। बच्चन परिवार का पूरी फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग रूतबा है। जया और अमिताभ दोनों ही अपने परिवार को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हैं।

29

जया अपनी पोती आराध्या पर जान छिड़कती हैं। किसी भी दादी की तरह जया भी अपनी पोती को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव और केयरिंग हैं तो बहू ऐश्वर्या राय की सुंदरता और गुणों की तारीफ करना भी नहीं भूलती हैं। मीडिया द्वारा बहू ऐश्वर्या को ऐश बुलाने पर भी जया मीडिया की फटकार लगा चुकी हैं।

39

पोती आराध्या के बारे पूछे गए एक सवाल पर जया ने कहा कि आराध्या अभी बहुत छोटी हैं और उतनी ही मासूम और प्यारी हैं, जितने दूसरे बच्चे होते हैं। आराध्या को अपनी मां और पिता दोनों के फीचर्स मिले हैं, जबकि ज्यादातर लोग आराध्या में ऐश्वर्या की खूबसूरती देखने की कोशिश करते हैं।

49

इस दौरान जया बहू ऐश्वर्या राय बच्चन की तारीफ करना नहीं भूली। उन्होंने बताया- ऐश्वर्या जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही जमीन से जुड़ी हुई भी हैं। वो एक जिम्मेदार मां हैं और बेटी के ज्यादातर काम खुद करना पसंद करती हैं।

59

बता दें कि जया ने 1971 में आई फिल्म गुड्डी से अपने करियर की शुरुआत की थी। अपने 50 साल के करियर में जया ने कई हिट फिल्मों में काम किया। उन्होंने उपहार, जवानी दीवानी, परिचय, पिया का घर, समाधी, कोशिश, शोर, जंजीर, मिली, चुपके-चुपके, शोले, नौकर, सिलसिला, कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो जैसी फिल्मों में काम किया है।

69

1973 में अमिताभ बच्चन के साथ शादी करने बाद जया ने फिल्मों में काम करना कम कर दिया था। इसके बाद इस वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने एक्टिंग करना ही छोड़ दिया था। 1981 में आई फिल्म सिलसिला के बाद वे 1998 में हजार चौरासी की मां फिल्म में नजर आई थी।

79

बात ऐश्वर्या राय की करें तो वे गुरु, बॉम्बे, रोजा, थालापति जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके डायरेक्टर मणि रत्नम (mani ratnam) की फिल्म पोन्नियिन सेलवन (ponniyin selvan) में नजर आएंगी। फिल्म में ऐश्वर्या का डबल भी है। यह पहली बार जब बच्चन बहू किसी फिल्म में डबल रोल प्ले कर रही है।

89

500 करोड़ के बजट में मणि रत्नम निर्देशित इस फिल्म में साउथ इंडस्ट्री के कई सुपरस्टार नजर आएंगे। मल्टी स्टारर फिल्म विक्रम, किर्थी, जयम रवि, जयराम और त्रिशा अहम रोल निभाते नजर आएंगे। इनके अलावा फिल्म में प्रभु, विक्रम प्रभु और ऐश्वर्या लक्ष्मी जैसे आर्टिस्ट सपोर्टिंग रोल्स में दिखेंगे। 

99

रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग 11 दिसंबर 2019 को थाईलैंड से शुरू हुई थी, जहां मेकर्स ने 40 दिनों तक शूट किया था। जनवरी 2020 में पहला शेड्यूल पूरा करने के बाद टीम ने चेन्नई में दूसरा शेड्यूल शूट करने की प्लानिंग की थी। फिल्म का दूसरा शेड्यूल पुडुचेरी में सिर्फ 6 दिनों के अंदर पूरा किया था। इसके बाद मेकर्स हैदराबाद रवाना हुए थे। यहां पर रामूजी फिल्म सिटी में तीसरा शेड्यूल पूरा किया है। रिपोर्ट्स की मानें फिल्म का अगला शेड्यूल जयपुर में शूट किया जाएगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos