जया प्रदा ने इस शख्स से की थी शादी, 3 बच्चों का था पिता, पहली पत्नी को भी नहीं दिया था तलाक

Published : Apr 03, 2020, 10:41 AM ISTUpdated : Apr 03, 2020, 10:42 AM IST

मुंबई. 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस जया प्रदा आज अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 3 अप्रैल, 1962 को हुआ था। उनका जन्म आंध्र प्रदेश में हुआ था। जया के बचपन का नाम ललिता रानी था। फिल्मों में आने के बाद एक्ट्रेस ने अपना नाम जया प्रदा रख लिया था। जया ने जितेंद्र और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों के साथ काम किया है। अब वो फिल्मों से दूर राजनीति में काफी एक्टिव हैं।

PREV
18
जया प्रदा ने इस शख्स से की थी शादी, 3 बच्चों का था पिता, पहली पत्नी को भी नहीं दिया था तलाक
जया प्रदा अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही बात करती हैं। हालांकि, वो अपनी शादी को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। उन्होंने 1986 में प्रोड्यूसर श्रीकांत नाहटा के साथ शादी की थी। जया प्रदा उनकी दूसरी पत्नी थीं।
28
श्रीकांत ने जया प्रदा से शादी से पहले चंद्रा से शादी की थी, इनसे उनके तीन बच्चे थे। उस वक्त जया की शादी से काफी विवाद भी हुआ था। दरअसल, श्रीकांत ने दूसरी शादी से करने से पहले पहली पत्नी चंद्रा को तलाक नहीं दिया था और जया से दूसरी शादी कर ली थी।
38
हालांकि, बाद में कहा जाता है कि श्रीकांत की पहली पत्नी और जया प्रदा में सहमति हो गई और दोनों साथ में रहने लगे। जया प्रदा से शादी के बाद भी श्रीकांत की पहली पत्नी से उनके बच्चे हुए। जया प्रदा और श्रीकांत के कोई बच्चे नहीं हैं, हालांकि एक बार एक इंटरव्यू में उन्होंने बच्चे की चाहत जताई थी और चाहती थीं कि उनके भी बच्चे हों।
48
बता दें, जया प्रदा ने 14 साल की उम्र में फिल्मों में डेब्यू किया था। दरअसल, जया अपने स्कूल के एनुअल फंक्शन में डांस परफॉर्म कर रही थीं। इस फंक्शन में एक डायरेक्टर भी मौजूद थे। वह जया का डांस देखकर इतने प्रभावित हुए थे कि उन्होंने तुरंत एक्ट्रेस को एक रोल का ऑफर किया था।
58
जया प्रदा को उन्होंने तेलुगू फिल्म 'भूमिकोसम' में डांस परफॉर्मेंस देने के लिए कहा था। इस ऑफर पर जया प्रदा ने तुरंत हां नहीं की बल्कि अपने घर जाकर इस बारे में परिवार वालों से बात की। शुरुआत में तो जया ऐसा नहीं करना चाहती थीं, लेकिन उनके परिजनों ने उन्हें इस ऑफर को तुरंत स्वीकार करने के लिए कहा।
68
इसके बाद जया ने पहली बार स्क्रीन पर बतौर डांसर परफॉर्मेंस दी। इसके लिए एक्ट्रेस को उस समय 10 रुपए फीस के तौर पर मिली थी।
78
रील और रियल लाइफ में जया प्रदा और श्रीदेवी की दोस्ती को लोग काफी पसंद करते रहे हैं। दोनों ने साथ में दर्जनों फिल्मों में काम किया है। हालांकि बीच में कई बार दोनों की लड़ाई की भी खबरें आईं, लेकिन ये झगड़े कभी हेडलाइन में जगह नहीं बना पाए।
88
फिल्मों में काम करने के बाद जया प्रदा ने 90 के दशक में राजनीति में कदम रखा था। एक्ट्रेस ने 1994 में एक्टर एन.टी रामाराव की पार्टी तेलुगू देशम पार्टी ज्वॉइन की थी। यहीं से जया प्रदा के राजनीतिक सफर की शुरुआत हुई थी।

Recommended Stories