PHOTOS: समुंदर किनारे मिस्ट्री ब्वॉय का हाथ थामे दौड़ लगाती दिखी जाह्नवी कपूर, बिकिनी में आई नजर

मुंबई. जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) की गिनती उन न्यूमकर्स में की जाती है जिन्होंने कम समय में ही इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली। जाह्नवी फिल्मों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। उन्होंने कुछ घंटे पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है, जिन्हें देखकर फैन्स क्रेजी हो रहे हैं। इन फोटोज में वे बिकिनी में समुंदर किनारे नजर आ रही है। एक फोटो में जाह्नवी मिस्ट्री ब्वॉय का हाथ थामे समुंदर किनारे दौड़ लगाती नजर आ रही है। इसके साथ ही उनकी दूसरी फोटोज भी फैन्स का क्रेज बढ़ा रही है। नीचे देखें जाह्नवी कपूर द्वारा शेयर की बिकिनी फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Jun 16, 2021 5:57 PM / Updated: Jun 17 2021, 11:59 AM IST
17
PHOTOS: समुंदर किनारे मिस्ट्री ब्वॉय का हाथ थामे दौड़ लगाती दिखी जाह्नवी कपूर, बिकिनी में आई नजर

व्हाइट बिकिनी और एनिमल प्रिंट हिप्स्टर में जाह्नवी काफी ग्लैमरस दिखाई दे रही हैं, जिसकी कीमत करीब 4 हजार रुपए है। फोटो में मिस्ट्री ब्वॉय शर्ट लेस नजर आ रहा है। फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ब्लर सनसेट की आधी खूबसूरती यह होती है कि वह लगातार अस्थिर होता नजर आता है।

27

पहली फोटो में जाह्नवी समुंदर के अंदर नहाते हुए नजर आ रही हैं। वहीं, एक फोटो में जाह्नवी ने केवल सूरज और समुंदर दिखाया है। फोटो में परफेक्ट लाइटिंग भी नजर आ रही है। चौथी फोटो में वे एक पत्थर पर बैठी नदिख रही है।

37

रिपोर्ट्स की मानें तो जाह्नवी के साथ ओरहान अवात्रामणि हैं। ओरहान के साथ की जाह्नवी की पहले भी फोटो वायरल हो चुकी है। दोनो बेस्टफ्रेंड बताए जाते हैं। हालांकि, अभी भी क्लियर नहीं है कि उनके साथ फोटो में ओरहान ही हैं क्योंकि उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा है। 

47

जाह्नवी की फोटोज पर फैन्स ने जहां आग लगाने वाली और दिल वाली इमोजी के जरिए कमेंट किया है वहीं सेलेब्स भी कमेंट्स कर रहे हैं। जाह्नवी की चाची महीप कपूर ने हार्ट इमोजी शेयर की है। वहीं, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने कमेंट करते हुए लिखा - वाओ। इसके साथ ही उन्होंने आंखों में दिल बना वाली इमोजी भी शेयर की है। 

57

एक फैन तो जाह्नवी की फोटो देखकर इतना ज्यादा क्रेजी हो गया कि उसने कमेंट करते हुए लिखा- बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड स्टार, जिसका दिल उससे भी ज्यादा खूबसूरत है, लाइक करिए अगर आप सहमत हैं तो।

67

वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी आखिरी बार फिल्म रूही में नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था, जिसमें चुड़ैल समा जाती है। फिल्म में उनके साथ राज कुमार राव और वरुण शर्मा लीड रोल में थे। 

77

जाह्नवी के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वे फिल्म दोस्ताना 2 और गुड लक चेरी में नजर आएंगी। दोनों ही फिल्मों के कुछ हिस्सों की शूटिंग हो चुकी है और बाकी शूटिंग भी जल्द ही शुरू होगी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos