Published : Jan 12, 2020, 06:07 PM ISTUpdated : Jan 14, 2020, 10:29 PM IST
मुंबई. बॉलीवुड सेलेब्स जब भी फ्री होते है तो कहीं न कहीं नजर आ ही जाते है। कोई शॉपिंग करते तो कोई जिम के बाहर तो कोई फैमिली के साथ लंच डेट पर। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर जिम के बाहर नजर आईं। जैसे ही वे जिम के बाहर निकली उन्होंने तुरंत अपना मोबाइल देखा और परेशान हो गई। वहीं हर रविवार शिल्पा शेट्टी अपनी फैमिली के साथ लंच पर स्पॉट होती ही है। इस बार भी वे फैमिली के साथ दिखीं। शिल्पा के साथ उनकी छोटी बहन शमिता शेट्टी भी थी। शमिता ने इस मौके पर अजीबोगरीब ड्रेस पहन रखी थी। दरअसल, शमिता ने लॉन्ग शर्ट पहना था लेकिन उनको देखकर ऐसा लग रहा था कि शर्ट के साथ वे पैंट पहनना भूल गई थीं।