Jiah Khan Case To CBI: कहानी 8 साल पहले की, जानें आखिर एक्ट्रेस ने क्यों उठाया था खौफनाक कदम

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान  (Jiah Khan) ने 8 साल पहले सुसाइड कर लिया था। तभी से यह मामला सेशन कोर्ट में चल रहा है। अब इस मामले में नया मोड़ आया है। इस केस में एक बड़ा फैसला लेते हुए मामले को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट को सौंप दिया गया है। रिपोर्ट की मानें तो सीबीआई कोर्ट अब 8 साल से पेंडिंग जिया खान के केस की सुनवाई करेगी। बता दें कि इस मामले में उनके ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप था। वहीं, जिया की मां राबिया खान (Rabia Khan) ने इस केस को सीबीआई कोर्ट में ट्रांसफर करने को लेकर खुशी जताई है। नीचे पढ़े आखिर ऐसा क्या हुआ था कि जिया खान को आत्महत्या करने जैसा खौफनाक कदम उठाया पड़ा था...

Asianet News Hindi | Published : Jul 31, 2021 5:42 AM IST / Updated: Jul 31 2021, 11:43 AM IST
17
Jiah Khan Case To CBI: कहानी 8 साल पहले की, जानें आखिर एक्ट्रेस ने क्यों उठाया था खौफनाक कदम

राबिया खान लंबे समय से अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रही है। राबिया ने कहा- मेरी बेटी जिया का कोई दोष नहीं था। अब कोर्ट ने एक समझदारी भरा फैसला लिया है। सीबीआई इतने साल बाद महाराष्ट्र पुलिस से सबूत हासिल करेगी। सीबीआई के पास स्कारमैन की रिपोर्ट है, एक्सपर्ट्स की फोरेंसिक रिपोर्ट है। हम सच्चाई जानने की उम्मीद हैं क्योंकि जिया कभी भी अपनी जान नहीं ले सकती थी। 

27

आपको बता दें कि जिया खान ने 3 जून, 2013 को अपने घर में पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया था। शुरुआत में तो इस मामले को आत्महत्या ही बताया गया ता लेकिन बाद में जब जिया की मां ने बेटी के ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर मर्डर का आरोप लगाया था। फिर अदालत ने भी सूरज को जिया को मौत के लिए उकसाने का दोषी पाया था। 
 

37

बता दें कि जिया और सूरज की फ्रेंडशिप सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। फिर दोनों का धीरे-धीरे एक-दूसरे से मिलना जुलना शुरू हुआ। फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई। जब जिया ने अपनी मां राबिया को सूरज के साथ रिलेशनशिप के बारे में बताया तो वे ज्यादा खुश नहीं थी। हालांकि, उन्होंने इस रिश्ते पर कोई आपत्ति नहीं जताई। वे अपनी बेटी को खुश देखना चाहती थी।

47

जिया और सूरज का रिश्ता आगे बढ़ रहा था लेकिन अचानक दोनों की रिलेशनशिप में दरार आ गई। बता दें कि जिया के आत्महत्या करने से पहले सूरज ने उन्हें ऐसे मैसेज किए थे जिससे वो डिप्रेशन में चली गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सूरज ने जिया को 10 मैसेज किए थे, जिनकी भाषा बहुत ही खराब थी। सुसाइड वाले दिन जिया ने सूरज को कई बार फोन किया था, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया था।

57

सूरज पंचोली के फोन कॉल रिसीव नहीं करने के बाद वे उनके घर भी गई थी। लेकिन मीटिंग में होने की वजह से दोनों की मुलाकात नहीं हो पाई। जिया कुछ समय तक सूरज के घर के बाहर खड़ी रही और फिर घर लौट आई। और घंटेभर बाद उन्होंने पंखे से लटकर सुसाइड कर दिया। उन्होंने सूरज के नाम एक नोट भी छोड़ा था।

67

जिया ने लेटर में लिखा था- तुमने मुझे दर्द के सिवा कुछ भी नहीं दिया। मैंने तो सिर्फ और सिर्फ तुमसे ही प्यार किया था, लेकिन बदले में तुमने मुझे क्या दिया, बस तन्हाई। कभी ऐसे भी दिन थे जब मैं अपना सबकुछ तुम्हारे साथ देखती थी। मुझे उम्मीद थी कि हम साथ होंगे, लेकिन तुमने सारे सपने चूर-चूर कर दिए। मैंने तुम्हारे लिए सबकुछ किया। सूरज का मुझपर ऐसा असर था कि मैंने खुद को भुला दिया था, लेकिन वो मुझे तड़पाता रहा और तकलीफ देता रहा।

77

जिया खान का करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा। उन्होंने राम गोपाल वर्मा की फिल्म निशब्द से डेब्यू किया था। इस फिल्म अमिताभ बच्चन और रेवती लीड स्टार थे। जिया, गजनी और हाउसफुल जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी है। जिया एक सिंगर भी थी और उन्होंने इंग्लिश लिचरेचर और एक्टिंग की पढ़ाई भी की थी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos