पहली फिल्म के बाद जॉनी का जादू चलने लगा। उन्होंने कई फिल्मों में बतौर स्पोर्टिंग एक्टर भी काम किया। उन्होंने हत्या, हीरो हीरालाल, तेजाब, चालबाज, नरसिम्हा, बाजीगर, अंजाम, साजन का घर, हकीकत, राजा हिन्दुस्तानी, जुदाई, कोयला, यस बॉस आंटी नंबर वन, दूल्हे राजा, करन अर्जुन जैसी हिट फिल्मों में काम किया। वे आखिरी बार 2020 में आई फिल्म कुली नं. में नजर आए थे।