जब इस वजह से जूही चावला ने मारा था करिश्मा कपूर को ताना, सुनकर शॉक्ड रह गई थी एक्ट्रेस

Published : Apr 01, 2020, 07:23 PM ISTUpdated : Apr 07, 2020, 10:29 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक-दूसरे को ताना मारना या फिर दूसरों पर एहसान जताना मामूली बात है। हर कोई क्रेडिट लेने के लिए खड़ा रहता है। इंडस्ट्री से जुड़े कई दिलचस्प किस्से है। कुछ लोगों ने सुने और कुछ अनसुने भी हैं। आज आपको ऐसा ही एक अनसुना किस्सा बताने जा रहे हैं। ये किस्सा जुड़ा है जूहा चावला और करिश्मा कपूर से। फिलहाल जूही और करिश्मा दोनों ही सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। हालांकि,वे कभी-कभार कुछ एक फिल्म में नजर आ जाती है। वहीं,करिश्मा ने डिजीटल वर्ल्ड में फिल्म मेंटलहुड से डेब्यू किया हैं। 

PREV
17
जब इस वजह से जूही चावला ने मारा था करिश्मा कपूर को ताना, सुनकर शॉक्ड रह गई थी एक्ट्रेस
जूही चावला ने 'इश्क', 'डर', 'हम हैं राही प्यार के' और 'यस बॉस' जैसी फिल्मों से 90 के दशक को अपने नाम कर लिया था। 1984 में मिस इंडिया का ताज जीतने के बाद जूही ने आमिर खान की 'कयामत से कयामत' से बॉलीवुड में कदम रखा और इसके बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस फिल्म ने जूही का रातोंरात सुपरस्टार बना दिया था।
27
कुछ वक्त पहले जूही चावला ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि 'दिल तो पागल है' और 'राजा हिन्दुस्तानी' जैसी फिल्में सबसे पहले उन्हें ऑफर हुई थीं लेकिन उन्होंने इन्हें नहीं किया।
37
जूही ने खुलासा करते हुए करिश्मा कपूर की चुटकी लेते हुए कहा कि लोलो का करियर उनकी वजह से ही चमका।
47
जूही चावला ने कहा- उस समय मेरा दिमाग खराब हो गया था। मुझे लगा कि इंडस्ट्री मेरे साथ काम करना बंद कर देगी अगर मैं लगातार प्रोजेक्ट नहीं करूंगी। इस चक्कर में मेरे हाथ से कई सारे प्रोजेक्ट निकल गए।
57
उन्होंने कहा- मैं उन दिनों केवल उन्हीं लोगों के साथ काम करना चाहती थी, जिनके साथ मैं कम्फर्टेबल फील करती थी। मैंने कभी भी अपनी लिमिट्स को पुश करने की कोशिश नहीं की क्योंकि मेरा ईगो बीच में आ जाता था।
67
जूही ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'जी हां, मैं ही करिश्मा कपूर के स्टारडम के लिए जिम्मेदार हूं। अगर मैं ये फिल्में नहीं छोड़ती तो उन्हें ये फेम नहीं मिल पाता।' हालांकि, जूही की बातें सुनकर करिश्मा जरूर शॉक्ड रह गईं।
77
बता दें कि दिल तो पागल है के लिए करिश्मा कपूर को नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories