जिनके पास फसल उगाने के लिए नहीं है खेत, 52 साल की जूही चावला कर रहीं उनकी मदद

मुंबई. बॉलीवुड से काफी समय से दूर एक्ट्रेस जूही चावला इन दिनों पर्यायवरण के लिए काम कर रही हैं। खेती-बाड़ी करते हुए उनकी फोटोज वीडियोज सोशल मीडिया पर कई बार सामने आती रहती हैं। इन दिनों देशभर में कोरोना की वजह से लॉकडाउन लागू किया गया है, जिसकी मार गरीबों और किसानों पर पड़ रही है। ऐसे में जूही चावला ने पुरानी तरकीब से किसानों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।  

Asianet News Hindi | Published : May 22, 2020 3:59 AM IST

15
जिनके पास फसल उगाने के लिए नहीं है खेत, 52 साल की जूही चावला कर रहीं उनकी मदद

जूही के पास मुंबई के बाहरी इलाके मांडवा में उनके परिवार की जमीन है, जहां कुछ एक्सपर्ट्स लोगों की टीम ऑर्गैनिक फार्मिंग का काम करती है। जूही ने अब यह जमीन उन किसानों को खेती के लिए दी है, जिनके पास खेती के लिए जमीन नहीं। 

25

जूही ने उन्हें यह जमीन उनकी मदद के लिए दी है, ताकि वह उसपर इस सीजन में किसान चावल की खेती कर सकें। उन्होंने कहा कि सभी लॉकडाउन में हैं तो उन्होनें फैसला किया कि यह जमीन उन किसानों को देंगी, जिनके पास खेती के लिए अपनी जमीन नहीं है।

35

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उन्होनें ये जमीन उन्हें इस सीजन में चावल की खेती के लिए जमीन दी है, जिसके बदले में वो अपने लिए इस खेती से छोटा सा हिस्सा रखेंगी। जूही ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। यह बस उस राह पर वापस लौटने की तरह है जैसी खेती दशकों पहले होती थी। 
 

45

वो पूछती हैं कि क्या यह बेहतर तरीका नहीं है? जूही का मानना है कि किसान जमीन, मिट्टी, हवा को शायद शहरी लोगों से ज्यादा बेहतर समझते हैं, जो केवल किताबें पढ़कर ज्ञान ले सकते हैं। यह खेती बस ऑर्गैनिक तरीके से की जा रही है और जूही ने अपने लोगों से इस पर चावल की क्वॉलिटी पर नजर रखने को कहा है। 

55

उन्होंने ध्यान रखने को कहा है कि इस खेती में किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाए। जूही किसानों के लिए किए अपने इस अरेंजमेंट से काफी खुश हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि ये हम सब के लिए फायदेमंद है, हमारे किसानों के लिए भी और हमारे लिए भी। इस तरह वो स्मार्ट वर्क करेंगे। इस लॉकडाउन ने उनके दिमाग में कुछ सेंस भर दिया है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos