वो पूछती हैं कि क्या यह बेहतर तरीका नहीं है? जूही का मानना है कि किसान जमीन, मिट्टी, हवा को शायद शहरी लोगों से ज्यादा बेहतर समझते हैं, जो केवल किताबें पढ़कर ज्ञान ले सकते हैं। यह खेती बस ऑर्गैनिक तरीके से की जा रही है और जूही ने अपने लोगों से इस पर चावल की क्वॉलिटी पर नजर रखने को कहा है।