'कयामत से कयामत तक' नहीं बल्कि इस फिल्म से किया था इस सुपरस्टार ने डेब्यू, 35 साल पहले दिखती थी ऐसी

मुंबई. ज्यादातर लोगों का मानना है कि जूही चावला (juhi chawla) ने 1988 में आई फिल्म कयामत से कयामत तक (qayamat se qayamat tak) से बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन ऐसा नहीं है। हकीकत यह है कि उन्होंने 1986 में आई फिल्म सल्तनत (film sultanat) से डेब्यू किया। जूही को बॉलीवुड में 35 साल पूरे हो गए है। उनकी डेब्यू में धर्मेंद्र, सनी देओल, श्रीदेवी, अमरिश पुरी, शक्ति कपूर लीड रोल में थे। इस फिल्म वे शशि कपूर के बेटे करन कपूर के नजर आई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर मुकुल एस आनंद थे और फिल्म को अर्जुन हिंगोरानी ने प्रोड्यूसर किया था। हालांकि, फिल्म बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और जूही को भी लोग भूल गए। फिर जूही 1988 में आमिर खान के साथ फिल्म कयामत से कयामत तक में नजर आई।

Asianet News Hindi | Published : Mar 11, 2021 8:53 AM IST / Updated: Mar 13 2021, 10:28 AM IST

111
'कयामत से कयामत तक' नहीं बल्कि इस फिल्म से किया था इस सुपरस्टार ने डेब्यू, 35 साल पहले दिखती थी ऐसी

फिल्म कयामत से कयामत तक में काम कर जूही चावला रातोंरात स्टार बन गई। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। 

211

कयामत से कयामत तक के बाद जूही ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। इतना ही नहीं उन्होंने अपने करियर की पीक पर बिजनेसमैन जय मेहता से शादी कर ली थी। हालांकि, उन्होंने अपनी शादी की बात सभी से छुपाकर रखी। 

311

इंटरव्यू के दौरान जूही ने कहा था- मैं उस वक्त अपने करियर के पीक पर थी और करियर को लेकर बहुत घबराई हुई थी। उस दौरान मुझे कई चीजों में कामयाबी मिल रही थी। मैं अपने करियर को जारी रखना चाहती थी और इसी बीच ये सब हो गया। मैंने इस बारे में किसी को नहीं बताया और अपना काम करती रही।

411

जूही ने जय मेहता के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए कहा था- हमारी पहली मुलाकात मेरे बॉलीवुड में आने से पहले हुई थी। हालांकि फिल्मों में आने के बाद मेरी उनसे बातचीत नहीं होती थी। लेकिन फिर कुछ सालों बाद दोस्तों द्वारा रखी गई एक डिनर पार्टी में हम फिर मिले। इसके बाद हमारी बातचीत शुरू हो गई। इसके बाद मैं जहां जाती मुझे जय दिखते थे।

511

शूटिंग के दौरान ही जूही चावला और जय मेहता की कई बार मुलाकात हुई। हालांकि, दोनों ने ही एक-दूसरे को लेकर खास रुचि नहीं दिखाई थी। लेकिन जब जूही को पता चला कि जय की वाइफ की प्लेन हादसे में मौत हो चुकी है तो जय को लेकर उनका व्यवहार बदल गया।

611

दोनों ने जब शादी के बारे में सोचा तो उसके कुछ वक्त बाद ही जूही की मां की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। जूही को इस गम से निकालने में जय मेहता ने काफी मदद की। और आखिरकार जूही ने 1995 में जय मेहता से शादी करने का फैसला किया।

711

जूही के पति जय मेहता मल्टीनेशनल कंपनी मेहता ग्रुप के ओनर हैं। उनकी सीमेंट की दो कंपनियां भी है। शाहरुख खान के साथ वे आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर भी हैं।

811

जूही चावला पिछले 9 साल से खेती कर रही हैं और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स को बढ़ावा दे रही हैं। कुछ वक्त पहले ही उन्हें वुमेन ऑफ इंडिया ऑर्गेनिक फेस्टिवल के मुंबई संस्करण का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।

911

जूही ने एक इंटरव्यू में कहा था, एक बार आपको ऑर्गेनिक फल और सब्जियों का मीठा स्वाद मिल जाए तो आप कभी भी बाजार में मौजूद, केमिकल में डूबे प्रोडक्ट्स नहीं खरीदेंगे। लंबे समय से ऑर्गेनिक खेती कर रही जूही ने कहा था- मैं सिर्फ ऑर्गेनिक फसलें ही उगाती हूं। वाडा (महाराष्ट्र) स्थित फार्महाउस पर मैं ये सब कुछ उगाती हूं और मैं एक किसान हूं।

1011

बता दें कि जूही के पास मुंबई के बाहरी इलाके मांडवा में उनके परिवार की जमीन है, जहां कुछ एक्सपर्ट्स लोगों की टीम ऑर्गैनिक फार्मिंग का काम करती है। जूही ने अब यह जमीन उन किसानों को खेती के लिए दी है, जिनके पास खेती के लिए जमीन नहीं है।

1111

जूही ने लुटेरे, आईना, हम है राही प्यार के, यश बॉस, राजू बन गया जेंटलमैन, प्रतिबंध, बोल राधा बोल, अंदाज, कर्तव्य, दरार, इश्क, दीवाना मस्ताना, अर्जुन पंडित, भूतनाथ, सन ऑफ सरदार, गुलाब गैंग जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos