जूही चावला ने आखिरकार कर दिया अपने बच्चों को लेकर ये चौंका देने वाला खुलासा, मायूस होकर कही ये बात

मुंबई. 90 के दशक की सबसे दमदार एक्ट्रेसेस में से एक जूही चावला (juhi chawla) लंबे समय से फिल्मों से दूर है। सिल्वर स्क्रीन पर न दिखने के बावजूद जूही लाइमलाइट में बनी रहती है। एक बार फिर वे सुर्खियों में है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपने दोनों बच्चों जाह्नवी और अर्जुन मेहता को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए। आपको बता दें कि जूही आईपीएल में केकेआर टीम में शाहरुख खान के साथ को-ओनर भी। उन्होंने बिजनेसमैन जय मेहता (Jay Mehta) से उस वक्त शादी की थी जब वे करियर के पीक पर थी।

Asianet News Hindi | Published : Sep 30, 2020 2:15 PM IST / Updated: Oct 03 2020, 10:20 AM IST

19
जूही चावला ने आखिरकार कर दिया अपने बच्चों को लेकर ये चौंका देने वाला खुलासा, मायूस होकर कही ये बात

एक इंटरव्यू में जूही ने बताया कि उनके बच्चे, जाह्नवी और अर्जुन को उनकी फिल्में देखने में शर्मिंदगी महसूस होती है।

29

उन्होंने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में जो उनका काम था वो उनके बच्चों को पसंद नहीं आता है। अपने करियर में जूही ने कई तरह के किरदार निभाए हैं। उन्होंने उन फिल्मों में भी काम किया जो बच्चों के लिए बनीं।

39

उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने अपने बच्चों को अपनी कुछ फिल्में दिखाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फिल्में देखने से मना कर दिया।
 

49

उन्होंने बताया- एक बार तो उनके बेटे ने कहा कि उन्हें उनकी रोमांटिक फिल्में अजीब लगने लगी हैं और वो उन्हें नहीं देखेगा। जूही ने कहा- असल में उन्हें मेरी फिल्में देखकर शर्मिंदगी होती हैं, खासतौर से मेरे करियर के शुरुआती दौर वाली। मेरे पति (जय मेहता) ने तो एक बार जब हम हैं राही प्यार के देखने के लिए उनसे कहा तो अर्जुन ने कहा कि मां क्या उस फिल्म में रोमांस है?

59

मैंने कहा- हां, वह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। उसने कहा- मैं आपकी फिल्म नहीं देखना चाहता, स्पेशली जिसमें रोमांस है। मेरे लिए यह देखना काफी अजीब हो जाता है, इसलिए मैं आपकी कोई फिल्म नहीं देखूंगा।

69

जूही चावला के बच्चों ने उनकी सारी फिल्में नहीं देखी हैं, लेकिन वे फिल्म मैं कृष्णा हूं और चॉक एंड डस्टर में उनकी एक्टिंग की तारीफ करते हैं। 

79

बता दें कि जूही चावला ने फिल्म सल्तनत से बॉलीवुड डेब्यू किया था। यह फिल्म 1986 में रिलीज हुई थी। जूही को पॉपुलैरिटी फिल्म कयामत से कयामत तक से मिली। इस फिल्म में वह आमिर खान के साथ नजर आई थी। 

89

जूही ने 'इश्‍क', 'फिर भी दिल है हिंदुस्‍तानी', 'स्‍वर्ग', 'राम जाने', कयामत से कयामत तक, चांदनी, बेनाम बादशाह, राधा का संगम, आईना जैसी फिल्‍मों में काम किया।

99

जूही और जय की शादी किस डेट को हुई इसका खुलासा उन्होंने कभी नहीं किया। जूही के पति जय मेहता की ये दूसरी शादी थी। उनकी पहली पत्नी की डेथ हो गई थी उसके बाद उनकी जूही से दोस्ती हुई थी। कपल के दो बच्चे हैं अर्जुन और जाह्नवी। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos