अमिताभ की इस एक्ट्रेस को 1 मजबूरी के चलते छोड़नी पड़ी फिल्म इंडस्ट्री, अब पति और बेटे के साथ रहती है यहां

मुंबई। 29 साल पहले 1991 में आई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म 'हम' के पॉपुलर गाने 'जुम्मा चुम्मा..' की एक्ट्रेस किमी काटकर (Kimi Katkar) लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। किमी काटकर आखिरी बार 1992 में आई फिल्म 'जुल्म की हुकूमत' में नजर आई थीं। इसके बाद से उन्हें फिल्मों में नहीं देखा गया। बॉलीवुड में बोल्ड इमेज के लिए पहचानी जाने वाली किमी ने करियर की शुरुआत 1985 में आई फिल्म 'पत्थर दिल' से की थी। इस दौरान उनकी उम्र महज 20 साल थी। हालांकि उन्हें पहचान इसी साल आई एक और फिल्म 'टार्जन' से मिली थी। 'टार्जन' में किमी के अपोजिट हेमंत बिर्जे थे। फिल्म के बोल्ड सीन ने किमी को खूब पॉपुलैरिटी दिलाई।

Asianet News Hindi | Published : Dec 5, 2020 2:43 PM IST
18
अमिताभ की इस एक्ट्रेस को 1 मजबूरी के चलते छोड़नी पड़ी फिल्म इंडस्ट्री, अब पति और बेटे के साथ रहती है यहां

फिल्म में किमी काटकर ने इतने बोल्ड सीन दिए कि उनकी इमेज एक सेक्सी हीरोइन की बन गई। इस फिल्म के बाद किमी काटकर को कई फिल्मों में काम मिल गया। 
 

28

11 दिसंबर 1965 को जन्मीं किमी काटकर ने इसके बाद 'वर्दी', 'मर्द की ज़ुबान', 'मेरा लहू', 'दरिया दिल', 'हम', 'गैर कानूनी', 'जैसी करनी वैसी भरनी', 'शेरदिल' और 'जुल्म की हुकूमत' जैसी कई फिल्मों में काम किया।

38

किमी काटकर जितने वक्त भी फिल्मी दुनिया में रहीं उनकी छवि एक बिंदास एक्ट्रेस की बनी रही। 1992 के बाद वह अचानक फिल्मी दुनिया से गायब हो गई थीं। किमी ने बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ होने वाले शोषण को आधार बनाकर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ी दी थी।

48

दरअसल, किमी काटकर को फिल्म इंडस्ट्री में काम का रवैया पसंद नहीं आया था। उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कहने से पहले कहा था, "मैं फिल्म इंडस्ट्री से परेशान होकर जा रही हूं और एक्टिंग से भी ऊब चुकी हूं।"

58

किमी ने फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस के साथ होने वाले शोषण पर भी सवाल उठाए थे। किमी ने यह भी कहा था कि फीमेल स्टार्स के मुकाबले यहां मेल एक्टर्स को ज्यादा तरजीह दी जाती है। इसी भेदभाव की वजह से वो बॉलीवुड को अलविदा कह रही हैं।

68

इसके बाद किमी काटकर ने पुणे के एड फिल्ममेकर और फोटोग्राफर शांतनु श्योरे से शादी कर ली। शादी के बाद उन्होंने बॉलीवुड को पूरी तरह से अलविदा कह दिया और ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में जा बसीं।
 

78

कई सालों तक वहां रहने के बाद अब किमी काटकर वापस लौट आई हैं और पति शांतनु और इकलौते बेटे सिद्धार्थ के साथ पुणे में रहती हैं। किमी कभी-कभार मुंबई भी आती-जाती रहती हैं।

88

किमी काटकर ने अपने 7 साल लंबे करियर में करीब 45 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। इनमें दोस्ती दुश्मनी, मर्द की जुबान, पांच पापी, जलजला, सोने पे सुहागा, तोहफा मोहब्बत का, मुल्जिम, इंतकाम, धर्मयुद्ध, दरियादिल, तमाचा, रामा ओ रामा, मेरी जुबान, आज का शहंशाह, काला बाजार, कहां है कानून, गैरकानूनी, जैसी करनी वैसी भरनी, खोज, गोला बारूद, आग से खेलेंगे, तेजा, जिम्मेदार, हमसे न टकराना, रोटी की कीमत, तकदीर का तमाशा, खून का कर्ज, नंबरी आदमी, हम, हमला, सिरफिरा और सियासत जैसी प्रमुख फिल्मों में काम किया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos