किमी काटकर ने अपने 7 साल लंबे करियर में करीब 45 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। इनमें दोस्ती दुश्मनी, मर्द की जुबान, पांच पापी, जलजला, सोने पे सुहागा, तोहफा मोहब्बत का, मुल्जिम, इंतकाम, धर्मयुद्ध, दरियादिल, तमाचा, रामा ओ रामा, मेरी जुबान, आज का शहंशाह, काला बाजार, कहां है कानून, गैरकानूनी, जैसी करनी वैसी भरनी, खोज, गोला बारूद, आग से खेलेंगे, तेजा, जिम्मेदार, हमसे न टकराना, रोटी की कीमत, तकदीर का तमाशा, खून का कर्ज, नंबरी आदमी, हम, हमला, सिरफिरा और सियासत जैसी फिल्में शामिल हैं।