क्या आप जानते हैं ऐश्वर्या राय के ससुर की इस फिल्म में दिखाया आलीशान बंगला असल में क्या और कहां है?

मुंबई. अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan), जया बच्चन (jaya bachchan), शाहरुख खान (shahrukh khan), काजोल (kajol), ऋतिक रोशन (hrithik roshan) और करीना कपूर (kareena kapoor) स्टारर फिल्म कभी खुशी कभी गम (kabhi khushi kabhie gham) को रिलीज हुए 19 साल हो गए हैं। करन जौहर (karan johar) के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 दिसंबर, 2001 को रिलीज हुई थी। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। कभी खुशी कभी गम, कुछ कुछ होता है के बाद करन जौहर के निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म थी। यह 2001 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। वैसे, बॉलीवुड (bollywood) की कई फिल्मों में आलीशान घर और कॉलेज देखने को मिलते हैं। ये घर और कॉलेज देखकर आपके दिमाग में ये बात जरूर आई होगी कि भला ऐसे घर और कॉलेज कहां होते होंगे। कई लोगों को तो लगता होगा कि यह घर और कॉलेज कंप्यूटर तकनीक से बनाए गए होंगे। लेकिन आपको बता दें ऐसा अक्सर नहीं होता। कुछ महलों जैसे दिखने वाले कॉलेज और घर वाकई में असल में भी मौजूद होते हैं और यहां पर शूटिंग की जाती है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 15, 2020 7:29 AM IST / Updated: Dec 18 2020, 09:45 AM IST

110
क्या आप जानते हैं ऐश्वर्या राय के ससुर की इस फिल्म में दिखाया आलीशान बंगला असल में क्या और कहां है?

इन्हीं में एक फिल्म कभी खुशी कभी गम का रायचंद हाउस (अमिताभ बच्चन का घर) तो आपको याद ही होगा। बता दें ये आलिशान पैलेस इंग्लैंड का वेडेसडॉन मैनर है।
 

210

शाहरुख खान की फिल्म मैं हूं ना का कॉलेज जिसमें सुष्मिता सेन टीचर थी, असल में वो दार्जीलिंग का सेंट पॉल स्कूल है।

310

फिल्म बोल बच्चन में अजय देवगन, अभिषेक बच्चन और आसिन थे, इस फिल्म में अजय देवगन को एक आलीशान घर का मालिक बताया गया था। वो घर दरअसल जयपुर का कोमू पैलेस है।

410

करन जौहर की सुपरहिट फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर का आलीशान स्कूल तो आपको याद ही होगा। बता दें कि वह कोई स्कूल नहीं बल्कि देहरादून का फारेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट है।
 

510

फिल्म जब वी मेट में करीना कपूर की फैमिली जिस हवेली में रहती है, दरअसल वह घर नहीं बल्कि पटियाला के पास स्थित नाभा हवेली है।

610

फिल्म गदर एक प्रेमकथा का एक्शन सीन तो आपको याद ही होगा जहां सनी देओल हैंडपंप उखाड़ते हैं। यह सीन लखनऊ के लॉ मार्टिनियर कॉलेज का था।

710

फिल्म ये जवानी है दीवानी में जिस भव्य और खूबसूरत महल में कल्कि कोच्लिन की शादी होती है, वह उदयपुर का ओबेरॉय उदयविलास पैलेस है। 

810

फिल्म मोहब्बतें में जो आपने आलीशान गुरुकुल स्कूल देखा था, जिसके प्रिंसिपल अमिताभ बच्चन थे। दरअसल वो स्कूल नहीं बल्कि इंग्लैंड का लांग्लेट हाउस था।

910

फिल्म रंग दे बसंती में आमिर खान जिस झील में छलांग लगाते हैं, बता दें कि ये झील जयपुर के नाहरगढ़ किले में मौजूद है और इस झील की गिनती भूतिया जगहों में की जाती है।

1010

आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स में आपने जो इंजीनियरिंग कॉलेज देखा था वह बेंगलुरु का आईआईएम कॉलेज था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos