बेहद बोल्ड है Kaccha Badam पर रील बनाने वाली ये लड़की, Kangana Ranaut ने की बेइज्जती तो यूं दिया जवाब

मुंबई। कच्चा बादाम (Kaccha Badam) गाने पर इन दिनों खूब इंस्टा रील्स बन रही हैं। अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) नाम की एक टिक टॉक स्टार ने भी इस गाने पर रील बनाई जो खूब वायरल हो रही हैं। अंजलि अरोड़ा की पॉपुलैरिटी के चलते ही उन्हें कंगना रनोट के रियलिटी शो 'लॉकअप' में बतौर कंटेस्टेंट शामिल किया गया है। लॉकअप में एंट्री लेने वाली अंजलि अरोड़ा भले ही कोई टीवी स्टार नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 6, 2022 8:21 AM IST / Updated: Mar 06 2022, 02:01 PM IST
19
बेहद बोल्ड है Kaccha Badam पर रील बनाने वाली ये लड़की, Kangana Ranaut ने की बेइज्जती तो यूं दिया जवाब

अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जो फिल्मी गानों और डायलॉग पर अपने वीडियो बना कर शेयर करती हैं। उनकी हर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। 

29

इंस्टाग्राम पर अंजलि (Anjali Arora) के करीब 11 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं लॉकअप की होस्ट कंगना को सिर्फ 8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। लॉकअप शो में इंट्रोडक्शन के दौरान कंगना ने चौंकते हुए कहा था कि मुझसे ज्यादा लोग इन्हें फॉलो करते हैं।

39

शो के दौरान कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने अंजलि (Anjali Arora) से पूछा- मैं आपको क्यों फॉलो करूं तो उन्होंने कंगना को अपना टैलेंट भी दिखाया। अंजलि कई पंजाबी वीडियोज में नजर आ चुकी हैं। वह पहले टिकटॉक बनाती थीं, लेकिन बैन होने के बाद वो इंस्टाग्राम पर अपने वीडियोज शेयर करने लगीं। 

49

कुछ दिनों पहले अंजलि (Anjali Arora) ने कच्चा बादाम गाने पर कई रील्स बनाई थीं। उनका वीडियो 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया था। अंजलि भले ही फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं हैं लेकिन इंस्टाग्राम पर उनके कंगना रनोट से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। 

59

लॉकअप (Lockupp) में एंट्री देते वक्त कंगना रनोट ने अंजलि (Anjali Arora) का मजाक उड़ाने की कोशिश की थी। कंगना ने उनके वीडियो स्क्रीन पर चलाकर कहा था कि ये न तो डांस, न एक्टिंग और न ही किसी भावना को व्यक्त कर रहा है। कंगना ने कहा कि ये बेवजह खामख्वाह है।

69

कंगना रनोट ने अंजलि से पूछा कि आप ऐसा क्या करती हैं कि आपको इतने लोग फॉलो करते हैं। जवाब में अंजलि ने कहा था- लोग मुझे प्यार करते हैं। इसलिए वो मुझे फॉलो करते हैं और मुझे देखना पसंद करते हैं। दुनिया में बहुत से लोग हैं, सबके पास फोन हैं, सब रील बना सकते हैं, लेकिन लोग मुझे ही फॉलो करते हैं। शायद सबके पास वो कॉन्फिडेंस नहीं होता रील बनाने का।

79

बता दें कि अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) दिल्ली के पास फरीदाबाद की रहने वाली हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कई रील्स वायरल हो चुकी हैं। अंजलि कुछ हरियाणवी और पंजाबी गानों में भी नजर आ चुकी हैं। 

89

अजंलि अरोड़ा (Anjali Arora) के इंस्टग्राम से पता चलता है कि वो फिटनेस फ्रीक भी हैं। अंजलि अक्सर वर्कआउट करते हुए अपनी फोटोज और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। 

99

बता दें कि दिलेर खरकिया के गाने 'तेरे बारगी' ( Sadgi teri ne dil touch karke) गाने में अंजलि अरोड़ा लीड रोल में नजर आई हैं। इसके अलावा अंजलि पंजाबी म्यूजिक वीडियो 'पौने 12' में करण रंधावा के साथ भी नजर आ चुकी हैं। यह गाना जुलाई 2021 में रिलीज हुआ था।

ये भी पढ़ें :
Gadar 2 में सकीना नहीं बल्कि इनकी खातिर पाकिस्तान जाएंगे तारा सिंह, देखें फिल्म की शूटिंग के On Location PHOTO

कार के अंदर डरी सहमी नजर आई Kajol की बेटी, Nysa को इस हाल में देख ऐसा था लोगों का रिएक्शन

बढ़ा वजन, बिना मेकअप और ऐसी हालत में सड़कों पर घूमती नजर आई Priyanka Chopra, कंधे सरकती दिखी जैकेट

Mithun Chakraborty के साथ बोल्ड सीन्स देने के बाद हुआ कुछ ऐसा कि आगबबूला हो गई थी Hema Malini

आखिर कौन है वो शख्स जिसकी जिंदगी से इंस्पायर है Amitabh Bachchan की झुंड, जानें उसके बारे में सबकुछ

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos