Published : Oct 29, 2020, 07:24 PM ISTUpdated : Nov 03, 2020, 09:57 AM IST
मुंबई. अजय देवगन (ajay devgn) की फिल्म सिंघम में काम करने वाली एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (kajal aggarwal) 30 अक्टूबर को मंगेतर गौतम किचलू (gautam kitchlu) संग शादी के बंधन में बंध जाएगी। काजल की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो चुके हैं। गुरुवार को मेहंदी सेरेमनी के बाद शाम को हल्दी लगाने की रस्म का आयोजन किया गया। हल्दी लगवाने काजल पीले रंग का सूट और गॉगल लगाए बेहद खूबसूरत नजर आई। उन्होंने फूलों से बने गहने यानी मांग टीका, हाथों में गजरा और गले में हार पहन रखा था। उनकी हल्दी सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। हल्दी लगवाने से पहले काजल ने ढोल की थाप पर जमकर डांस भी किया।
रिपोर्ट्स की मानें काजल और गौतम के परिवारवालों ने शादी को एकदम सिम्पल तरीके से करने का फैसला लिया है। काजल और गौतम मुंबई में एक प्राइवेट सेरेमनी सात फेरे लेंगे।
29
शादी सिम्पल तरीके से होने के बावजूद उनके घर जश्न का माहोल है और गुरुवार को काजल की मेहंदी की रस्म अदा की गई।
39
इंस्टाग्राम पर काजल ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की फोटो शएयर की, जिसमें वो गौतम के नाम की मेहंदी बेहद खुश नजर आ रही है। इस फोटो में काजल लाइट ग्रीन कलर का सूट पहने हुए हैं जिसके साथ उन्होंने हैवी ईयररिंग्स कैरी किए हैं। काजल की इस फोटो पर कमेंट करते हुए उनकी बहन निशा अग्रवाल ने कहा- मैं सदके जावा।
49
हल्दी लगने से पहले काजल ने मंगेतर के नाम की हाथों में मेहंदी लगाकर जमक डांस किया। उनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
59
डांस करते वक्त काजल ने हाफ स्लीव्स का पीले रंग का सूट पहन रखा था। इतना ही उन्होंने एक हाथ में गोल्डन कलर की ढेर सारी चूड़ियां भी पहनी थी और गॉगल लगा रखा था।
69
हल्दी सेरेमनी में काजल के फ्रेंड्स के अलावा रिश्तेदार भी शामिम हुए।
79
'मगाधीरा', 'आर्या 2', 'डार्लिंग', 'मिस्टर परफेक्ट', 'विवेगम' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली काजल ने 2019 में यह कबूल किया था कि वह एक ऐसे व्यक्ति से शादी करेंगी, जो फिल्म इंडस्ट्री से संबंध नहीं रखता होगा।
89
आपको बता दें कि 30 अक्टूबर को संगीत की रस्म होगी और इसी दिन काजल शादी के भी बंधन में बंध जाएंगी।
99
बहन की हल्दी सेरेमनी में निशा अग्रवाल पिंक कलर के लहंगा में बेहद खूबसूरत नजर आई।