सात फेरे से कन्यादान तक, सामने आई 'सिंघम' की एक्ट्रेस की शादी, PHOTOS

Published : Oct 31, 2020, 08:21 AM ISTUpdated : Nov 07, 2020, 03:57 PM IST

मुंबई. फिल्म 'सिंघम' में अजय देवगन के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल 30 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंध गईं। इस दौरान काजल की शादी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस सात फेरे और उनका कन्यादान होते नजर आ रहा है। इस दौरान काजल की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिख रही है। फोटो में काजल अग्रवाल मरून कलर के लहंगे में नजर आईं, जबकि उनके पति गौतम क्रीम कलर की शेरवानी और पगड़ी बांधे दिखे। काजल ने अपने लुक को माथा पट्टी, कमरबंद और हैवी नेकलेस से कंप्लीट किया। दूल्हा-दुल्हन ने सफेद रंग के फूलों से बनी माला पहन रखी थी। बिजनेसमैन हैं काजल के पति...

PREV
17
सात फेरे से कन्यादान तक, सामने आई 'सिंघम' की एक्ट्रेस की शादी, PHOTOS

बता दें कि गुरुवार को एक्ट्रेस की हल्दी और मेहंदी की रस्में हुईं। इससे पहले काजल की कुछ और फोटोज आई थीं। काजल के पति गौतम किचलू बिजनेसमैन हैं। वो डिस्सर्न लिव‍िंग डिजाइन शॉप के फाउंडर और इंटीर‍ियर डिजाइनर हैं। उनकी कंपनी हाउस डिजाइन के अलावा फर्नीचर, डेकोर आइटम्स, पेंट‍िंग्स और अन्य हाउसहोल्ड सामान सेल करती है। 
 

27

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो काजल और गौतम के परिवारवालों ने शादी को बेहद सिम्पल तरीके से करने का फैसला किया है। काजल और गौतम ने मुंबई में एक प्राइवेट सेरेमनी में 7 फेरे लिए।

37

काजल की शादी सिंपल तरीके से होने के बावजूद उनके घर जश्न का माहौल था और गुरुवार को एक्ट्रेस की मेहंदी की रस्म अदा की गई। इंस्टाग्राम पर काजल ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की फोटो शेयर की थी, जिसमें वो गौतम के नाम की मेहंदी लगाकर बेहद खुश नजर आ रही हैं। 

47

उस फोटो में काजल लाइट ग्रीन कलर का सूट पहने हुए दिखी थीं, जिसके साथ उन्होंने हैवी ईयररिंग्स कैरी किए हैं। काजल की इस फोटो पर कमेंट करते हुए उनकी बहन निशा अग्रवाल ने कहा- 'मैं सदके जावा।'

57

हल्दी लगने से पहले काजल ने मंगेतर के नाम की हाथों में मेहंदी लगाकर जमकर डांस किया। उनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। डांस करते वक्त काजल ने हाफ स्लीव्स का पीले रंग का सूट पहन रखा था। इतना ही उन्होंने एक हाथ में गोल्डन कलर की ढेर सारी चूड़ियां भी पहनी थी और गॉगल लगा रखा था।

67

काजल पिछले 16 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने फिल्म 'क्यों हो गया ना' से एक्ट‍िंग में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की तरफ रुख कर लिया। वो साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। 

77

अब वो हिंदी फिल्मों में भी अच्छी पहचान बना चुकी हैं। 'मगाधीरा', 'आर्या 2', 'डार्लिंग', 'मिस्टर परफेक्ट', 'विवेगम' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली काजल ने 2019 में यह कबूल किया था कि वह एक ऐसे व्यक्ति से शादी करेंगी, जो फिल्म इंडस्ट्री से संबंध नहीं रखता होगा।
 

Recommended Stories