Published : Feb 26, 2020, 12:40 PM ISTUpdated : Mar 04, 2020, 10:26 AM IST
मुंबई. बॉलीवुड में फेमस जोड़ियों में से एक अजय देवगन और काजोल की जोड़ी भी है। 24 फरवरी, 1999 में दोनों ने शादी की थी। अपनी शादी की 21वीं सालगिरह मनाने के बाद काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर पति अजय देवगन के बारे में एक बड़ा राज खोला है। इसे जानकर उनके फैन्स हैरान हो गए हैं। दरअसल, काजोल ने बताया कि उनके पति को सेल्फी तक लेना नहीं आता और न ही उन्हें सेल्फी का मतलब पता है। बता दें कि अजय जहां फिल्मों में एक्टिव है वहीं, काजोल साल में एकाध फिल्म में ही नजर आती हैं।
काजोल ने हाल ही में इंस्टाग्राम अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वे अपने घर की सीढ़ियों पर बैठी नजर आ रही है। इस फोटो पर उन्होंने कैप्शन लिखा कि जब उन्होंने अजय देवगन से सेल्फी लेने को कहा तो उन्होंने कहा कि 'जाओ वहां जाकर बैठो मैं फोटो लेता हूं'। इस पर काजोल ने कहा कि सेल्फी का मतलब उस फोटो से है जिसमें फोटो लेने वाला भी दिखाई दे।
29
अजय देवगन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी काजोल की फोटो शेयर कर लिखा- यह मेरे तरीके की सेल्फी है, जिसमें मैं आमतौर पर कैमरे के पीछे रहता हूं।
39
एक इंटरव्यू में काजोल ने बताया था कि अजय के साथ पहला शॉर्ट (फिल्म हलचल) देते हुए ही उन्हें यह रियलाइज हो गया था कि यह आदमी उनकी जिंदगी में बेहद अहम रोल प्ले करेगा।
49
दोनों की पहली मुलाकात 'हलचल' की शूटिंग पर हुई थी। पहले दोस्त बने। जब काजोल, अजय से पहली बार मिली थी तो यह देखा कि उन्हें एक किनारे अकेले बैठना पसंद है। ज्यादा बातें भी नहीं करते थे। तब काजोल को लगता था कि ऐसा भला कैसे हो सकता है कि कोई बात नहीं करे। मगर धीरे-धीरे वह काजोल से बात करने लगे और उनकी दोस्ती हो गई।
59
समय के साथ अजय और काजोल का प्यार परवान चढ़ता गया और आखिरकार 1999 में दोनों ने शादी कर ली। शादी देवगन हाउस में परंपरागत महाराष्ट्रियन स्टाइल में हुई थी। पिछले 21 सालों से जोड़ी रिलेशनशिप में हैं। दोनों बेटी न्यासा और बेटे युग के पैरेंट्स हैं।
69
काजोल ने एक चैट शो में बताया था, "कोई नहीं चाहता था कि मैं और अजय देवगन शादी करें। मेरा परिवार बहुत कन्फ्यूज्ड था। जब मैंने पापा को कहा कि मैं अजय से शादी करना चाहती हूं तो उन्होंने एक सप्ताह तक मुझसे बात नहीं की थी।" काजोल के मुताबिक, पापा ने कहा था कि उनका करियर बहुत अच्छा चल रहा था और शादी के लिए उनकी उम्र भी बहुत कम थी। लेकिन काजोल अपनी बात पर अडिग रहीं।
79
काजोल ने एक इंटरव्यू के दौरान अजय देवगन से शादी की वजह बताई थी। काजोल ने खुलासा किया था कि वे ज़िंदगी और करियर में ठहराव चाहती थीं। इसी वजह से उन्होंने शादी का फैसला लिया।
89
काजोल ने बताया था, "मुझे काम करते हुए तकरीबन 9 साल हो गए थे। हर साल 4-5 फिल्में आ रही थीं। मेरे पास सब कुछ था, पैसा, शोहरत और कामयाबी, पर खुद के लिए न वक्त था, न सुकून। एक बड़ा फैसला लेने का वही सही वक्त था। उस वक्त मैंने तय किया कि अब शादी करूंगी और साल में ज्यादा से ज्यादा एक फिल्म में एक्टिंग करूंगी।"
99
काजोल ने इंटरव्यू में बताया था- फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के समय मैं प्रेग्नेंट थी लेकिन उस दौरान मेरा मिसकैरेज हो गया। फिल्म बहुत अच्छी कमाई कर रही थी लेकिन मैं उस वक्त अस्पताल में थी। इसके बाद मेरा एक और मिसकैरेज हुआ था। फिर मैंने न्यासा और युग को जन्म दिया । हम दोनों बहुत ज्यादा रोमांटिक नहीं हैं लेकिन एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं।