सुपरफ्लॉप फिल्म बेखुदी से करियर शुरू करने वाली काजोल ने बाजीगर, दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, गुप्त, करन-अर्जुन, प्यार किया तो डरना क्या, कभी खुशी कभी गम, फना, इश्क, प्यार तो होना ही था, ये दिल्लगी, हलचल, दिलवाले, तान्हाजी जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।