काजोल से अजय देवगन की ऐसे हुई थी पहली मुलाकात, अपनी शादी को लेकर एक्ट्रेस ने बोला था बड़ा झूठ

Published : Mar 07, 2020, 04:34 PM ISTUpdated : Mar 12, 2020, 10:13 AM IST

मुंबई. काजोल ने फिल्म 'देवी' से शॉर्ट फिल्मों में अपना डेब्यू किया है। फिल्म रिलीज हो चुकी है। काजोल फिल्म का प्रमोशन करने अपनी को-स्टार्स के साथ हाल ही में कपिल शर्मा शो पर पहुंचीं थीं। यहां उन्होंने अपनी शादी को लेकर दिलचस्प खुलासे किए। बता दें कि काजोल और अजय देवगन की शादी को 21 साल पूरे हो गए हैं। दोनों के दो बच्चे बेटी न्यासा और बेटा युग है। युग स्कूल में पढ़ रहा है और न्यासा सिंगापुर में अपनी पढ़ाई कर रही है। वैसे काजोल को बेटी न्यासा को सोशल मीडिया पर अक्सर उसके रंग को लेकर ट्रोल किया जाता है।

PREV
18
काजोल से अजय देवगन की ऐसे हुई थी पहली मुलाकात, अपनी शादी को लेकर एक्ट्रेस ने बोला था बड़ा झूठ
काजोल से जब कपिल ने पूछा कि क्या यह बात सच है कि आपने अपनी शादी में मीडिया को गलत पता बताया था। इसपर काजोल ने कहा, हां, मैंने मीडिया को अपनी शादी में गलत पता बताकर इनवाइट भेजा था क्योंकि अगर मैं उनको नहीं बताती तो वो कहीं न कहीं से पता लगाते कि शादी कहां हो रही है, तो इसलिए मैंने उनको गलत एड्रेस दिया क्योंकि फिर वो ढूंढते ही नहीं न।
28
काजोल और अजय देवगन की पहली मुलाकात फिल्‍म 'हलचल' के सेट पर हुई थी। काजोल ने जब पहली बार अजय को कोने में बैठा देखा था, तो बहुत ज्‍यादा इंप्रेस नहीं हुई थीं।
38
काजोल ने बताया था- मैं शॉट के लिए रेडी थी। मैंने पूछा क‍ि मेरा हीरो कहां है? किसी ने अजय की तरफ इशारा किया। वह कोने में चुपचाप बोर इंसान की तरह बैठे थे।
48
अजय और काजोल के बीच फिल्‍म के सेट पर ही दोस्‍ती बढ़ी थी। फिर दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। दिलचस्‍प बात यह है कि ना तो अजय और ना ही काजोल ने कभी एक-दूसरे को प्रपोज किया। प्‍यार में सब अपने आप होता गया। दोनों एक-दूजे की आंखों की भाषा समझते थे।
58
काजोल ने एक इंटरव्‍यू में बताया था, हम डिनर के लिए जाते थे। अजय जुहू में रहते थे और मैं साउथ बॉम्‍बे में, इसलिए हमारा आधे से ज्‍यादा समय कार में ही गुजर जाता था।
68
काजोल और अजय ने 4 साल एक-दूसरे को डेट किया था और फिर शादी का फैसला लिया। दोनों के परिवार वालों को रिश्‍ता मंजूर था, लेकिन काजोल के पिता बेटी के फैसले से खुश नहीं थे। उन्होंने काजोल से 4 दिन तक बात नहीं की थी। वह चाहते थे कि काजोल अपने करियर पर फोकस करे। हालांकि, बाद में वह भी मान गए।
78
शादी के वक्‍त भी अजय या काजोल ने एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया। दोनों बस साथ रहना चाहते थे। दोनों ने घर पर शादी की और मीडिया को गलत वेन्‍यू बताया। पंजाबी और मराठी रीति-रिवाजों से शादी हुई।
88
'कभी खुशी कभी गम' के वक्‍त काजोल प्रेग्‍नेंट थीं, लेकिन उनका मिसकैरेज हो गया। काजोल ने बताया था फिल्म अच्छी कमाई कर रही थी लेकिन मैं अस्पताल में एडमिट थी।

Recommended Stories