मुंबई. देश से लेकर विदेशों तक में नवरात्रि (Navratri 2021) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक इस पर्व में पूरी शिद्दत के साथ मनाते हैं। मंगलवार को सभी जगह सप्तमी पूजा का आयोजन किया गया। मुंबई, सांता क्रूज रोज पर हीरावती बैंकट हॉल में दुर्गा सप्तमी पूजा हुई। इस मौके काजोल (Kajol), अयान मुखर्जी (Ayan Mukherjee) सहित कई सेलेब्स मां की अराधना करने पहुंचे। सामने आई कजोल की फोटोज में देखा जा सकता है कि उन्होंने पूजा में शामिल होने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी और गले में हैवी नेकलेस भी दिखा, लेकिन वे बिना मेकअप किए मां दुर्गा की आराधना करने पहुंच गई। नीचे देखें काजोल सहित सप्तमी पूजा में शामिल सेलेब्स की फोटोज...
काजोल दुर्गा सप्तमी की पूजा करने सास वीणा देवगन के साथ पहुंची थी। सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि सास-बहू दोनों ने ही सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क पहन रखा है।
28
बता दें कि काजोल हर साल दुर्गा सप्तमी पूजा में मां तनूजा, बहन तनीषा मुखर्जी और दोनों बच्चें युग-न्यास के साथ शामिल होती है। लेकिन इस बार शायद वे सिर्फ सास के साथ ही पहुंची।
38
दुर्गा पूजा के पंडाल में पहुंची काजोल किसी बात को लेकर बहुत ज्यादा हैरा-परेशान भी नजर आई। वे अपने किसी रिश्तेदार के साथ दिखी।
48
काजोल पूजा करने सास वीणा देवगन के साथ पहुंची थी। इस दौरान अजय देवगन की मां ने बैगनी रंग का सूट पहन रखा था। इतना ही नहीं उन्होंने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क भी पहना था।
58
काजोल पूजा शुरू होने से पहले अपना चाचा देबू मुखर्जी के साथ किसी बात को लेकर चर्चा करती नजर आई। बता दें कि डायरेक्टर अयान मुखर्जी, देबू मुखर्जी के बेटे हैं।
68
काजोल ने इस दौरान दानपत्र में भी कुछ दान किया। सामने आई उनकी फोटो में देखा जा सकता है कि वे दानपात्र में रुपए डालती नजर आ रही है।
78
काजोल पूजा से पहले अपनी कजिन बहन शरबानी मुखर्जी के साथ बात करती नजर आई। बता दें कि शरबानी भी एक्ट्रेस है, लेकिन उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा।
88
बता दें कि काजोल ने शादी और बच्चे होने के बाद फिल्मों से दूरी बना ली। अब वे साल में एक-दो फिल्मों में ही नजर आती है। वे अपना ज्यादा से ज्यादा समय फैमिली को देना पसंद करती है।