अपनी शादी को लेकर काजोल ने बोला था एक बड़ा झूठ, बेटी के फैसले से बेहद नाराज थे उनके पापा

Published : Aug 04, 2020, 08:39 PM ISTUpdated : Aug 06, 2020, 06:55 PM IST

मुंबई। काजोल 46 साल की हो गई हैं। 5 अगस्त, 1974 को मुंबई में जन्मीं काजोल को बॉलीवुड में 28 साल हो चुके हैं। उन्होंने करियर की शुरआत 1992 में आई फिल्म 'बेखुदी' से की थी। इस फिल्म में उनके को-स्टार कमल सदाना थे। कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं काजोल ने अजय देवगन से 1999 में शादी की थी। शादी देवगन हाउस में परंपरागत महाराष्ट्रियन स्टाइल में हुई थी। हालांकि ये बात कम ही लोग जानते हैं कि काजोल ने अपनी शादी को लेकर एक बड़ा झूठ बोला था। 

PREV
111
अपनी शादी को लेकर काजोल ने बोला था एक बड़ा झूठ, बेटी के फैसले से बेहद नाराज थे उनके पापा

काजोल और अजय देवगन की शादी को 21 साल हो चुके हैं। कुछ महीनों पहले काजोल अपनी शॉर्ट फिल्म 'देवी' के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंचीं थीं। यहां उन्होंने अपनी शादी को लेकर दिलचस्प खुलासे किए थे। 

211

काजोल से जब कपिल ने पूछा कि क्या यह बात सच है कि आपने अपनी शादी में मीडिया को गलत पता बताया था। इस पर काजोल ने कहा, हां! मैंने मीडिया को अपनी शादी में गलत पता लिखकर इन्विटेशन भेजा था। क्योंकि अगर मैं उनको नहीं बताती तो वो कहीं न कहीं से पता लगाते कि शादी कहां हो रही है। 

311

बता दें कि काजोल और अजय देवगन की पहली मुलाकात फिल्म 'हलचल' की शूटिंग पर हुई थी। जब काजोल, अजय से पहली बार मिली थी तो यह देखा कि उन्हें एक किनारे अकेले बैठना पसंद है। ज्यादा बातें भी नहीं करते थे। तब काजोल को लगता था कि ऐसा भला कैसे हो सकता है कि कोई बात नहीं करे।

411

काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया था- मैं शॉट के लिए रेडी थी। मैंने पूछा क‍ि मेरा हीरो कहां है? किसी ने अजय की तरफ इशारा किया। मैंने देखा कि वह किसी बोर इंसान की तरह कोने में चुपचाप बैठे थे।

511

अजय और काजोल के बीच फिल्‍म के सेट पर ही दोस्‍ती बढ़ी थी। फिर दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। दिलचस्‍प बात यह है कि ना तो अजय और ना ही काजोल ने कभी एक-दूसरे को प्रपोज किया। प्‍यार में सब अपने आप होता गया। दोनों एक-दूजे की आंखों की भाषा समझते थे।

611

हालांकि धीरे-धीरे अजय देवगन काजोल से बात करने लगे और उनकी दोस्ती हो गई। काजोल ने एक इंटरव्‍यू में बताया था, हम डिनर के लिए जाते थे। अजय जुहू में रहते थे और मैं साउथ बॉम्‍बे में, इसलिए हमारा आधे से ज्‍यादा समय कार में ही गुजर जाता था।

711

काजोल और अजय ने 4 साल एक-दूसरे को डेट किया था और फिर शादी का फैसला लिया। दोनों के परिवार वालों को रिश्‍ता मंजूर था, लेकिन काजोल के पिता बेटी के फैसले से खुश नहीं थे। उन्होंने काजोल से 4 दिन तक बात नहीं की थी। वह चाहते थे कि काजोल अपने करियर पर फोकस करें। हालांकि, बाद में वह भी मान गए थे।

811

शादी के वक्‍त भी अजय या काजोल ने एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया। दोनों बस साथ रहना चाहते थे। बता दें कि काजोल और अजय देवगन की शादी पंजाबी और मराठी रीति-रिवाज से हुई थी।

911

दोनों के दो बच्चे बेटी न्यासा और बेटा युग है। युग स्कूल में पढ़ रहा है और न्यासा सिंगापुर में अपनी पढ़ाई कर रही है। 

1011

'कभी खुशी कभी गम' के वक्‍त काजोल प्रेग्‍नेंट थीं, लेकिन उनका मिसकैरेज हो गया था। काजोल ने बताया था कि उस वक्त फिल्म अच्छी कमाई कर रही थी लेकिन मैं अस्पताल में एडमिट थी।

1111

दोनों ने एक साथ कई फिल्में दी हैं। इनमें 'इश्क', 'प्यार तो होना ही था', 'दिल क्या करे', 'राजू चाचा' और 'यू मी और हम' शामिल हैं। 

Recommended Stories