झनक के मुताबिक, मुझे सबसे पहले एक बैंक के विज्ञापन के लिए सिलेक्ट किया गया था। इमोशनल मैं बचपन से ही थी और उस ऐड में मेरे किरदार की रिक्वायरमेंट भी इमोशनल ही थी। इसलिए वो चीज काम कर गई और वो ऐड 'बेस्ट एडवर्टाइजमेंट ऑफ द ईयर' का खिताब जीत गई। उसके बाद मुझे मेरा सुपरहिट शो 'करिश्मा का करिश्मा' मिला। मुझे याद हैं मैं करीब 7 साल की थी, जब पापा मुझे सेट पर लेकर जाते और सब कुछ वही मैनेज करते।