फिल्में छोड़ साबुन बनाने का काम कर रही शाहरुख संग काम कर चुकी एक्ट्रेस, 17 साल बाद पहचानना हुआ मुश्किल

मुंबई। 17 साल पहले 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘कल हो न हो’(Kal ho na ho) में प्रिटी जिंटा की छोटी बहन जिया का किरदार निभाने वाली क्यूट बच्ची अब काफी बड़ी हो गई है। इस बच्ची का नाम झनक शुक्ला (Jhanak Shukla) है और 17 सालों में उसका लुक इतना बदल चुका है कि अब उसे पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। हालांकि झनक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फोटोज में देखने पर साफ पता चलता है कि वे थोड़ी सी फैटी हो गई हैं। झनक की मां और टीवी एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें झनक ने अपने एक्ट‍िंग कर‍ियर की शुरुआत से लेकर अभी वो क्या कर रही हैं, इन सब बातों का खुलासा किया है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2020 6:55 PM / Updated: Dec 14 2020, 08:26 PM IST
19
फिल्में छोड़ साबुन बनाने का काम कर रही शाहरुख संग काम कर चुकी एक्ट्रेस, 17 साल बाद पहचानना हुआ मुश्किल

झनक ने लिखा- टीवी से मेरा नाता काफी पुराना रहा है. मेरे मम्मी- पापा इंडस्ट्री में काफी समय से काम कर रहे हैं, इसलिए टीवी की दुनिया में कदम रखना मेरे लिए ज्यादा मुश्किल नहीं था। जब मैं छोटी थी, तो अक्सर अपनी मम्मी के साथ शूट पर जाती थी। वहीं से मेरे एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई थी।  

29

झनक के मुताबिक, मुझे सबसे पहले एक बैंक के विज्ञापन के लिए सिलेक्ट किया गया था। इमोशनल मैं बचपन से ही थी और उस ऐड में मेरे किरदार की रिक्वायरमेंट भी इमोशनल ही थी। इसलिए वो चीज काम कर गई और वो ऐड 'बेस्ट एडवर्टाइजमेंट ऑफ द ईयर' का खिताब जीत गई। उसके बाद मुझे मेरा सुपरहिट शो 'करिश्मा का करिश्मा' मिला। मुझे याद हैं मैं करीब 7 साल की थी, जब पापा मुझे सेट पर लेकर जाते और सब कुछ वही मैनेज करते।

39

झनक ने कहा- एक्टिंग मेरे लिए इतना मुश्किल काम नहीं था। मुझे बहुत आसान लगता था, सेट पर काफी मस्ती होती थी। मुझे स्कूल का भी इतना प्रेशर नहीं था। एक शो हिट होने के बाद मुझे और काम मिलने लगा था। 'कल हो ना हो' जैसी बड़े पर्दे की फिल्मों से लेकर हॉलीवुड की फिल्म 'वन नाइट विद किंग' जैसी फिल्म में भी काम करने का मौका मिला लेकिन फिर भी पढ़ाई मेरी पहली प्राथमिकता रही। मैंने टीवी से ब्रेक लेकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना शुरू किया। मेरे पेरेंट्स का एक विचार था कि पहले ग्रेजुएशन पूरी करो, उसके बाद जो तुम्हे करना है वो करो। 

49

चूंकि इतिहास में मेरी दिलचस्पी अधिक थी इसलिए मैंने अपनी मास्टर्स भी आर्कियोलॉजी में की। मैंने कभी काम का तनाव महसूस नहीं किया। बचपन में, मैं जरूर बोलती थी कि बड़ी होकर एक अभिनेत्री बनूंगी लेकिन अब समझ आया कि एक्टिंग कितना मुश्किल करियर ऑप्शन है। मैं अपनी मम्मी को दिन-रात शूट करते हुए देखती हूं तो उसी से समझ जाती हूं कि ये कितना कठिन है। 
 

59

लोग मुझसे पूछते हैं कि एक्टिंग करियर में वापस आने का कब मन कर रहे हो। लेकिन मैं सच बताऊं तो एक्टिंग को मैं एक लंबे करियर के तौर पर नहीं देख सकती क्योंकि एक न एक दिन आपकी जगह कोई और जरूर लेगा। बिजनेस में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा चल रहा है। अभी के लिए फोकस अपने बिजनेस पर है, इन दिनों एक साबुन बनाने का काम शुरू किया है। अगर वो काम कर गया तो पहाड़ों में जाकर अपनी बाकी जिंदगी बिताना चाहूंगी। मुझे लगता है यही समय है खुद के लिए क्योंकि क्या पता कल हो न हो। 

69

24 जनवरी 1996 को पैदा हुई झनक टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' की एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला और डाक्यूमेंट्री फिल्ममेकर हरि शुक्ला की बेटी हैं। झनक ‘सोनपरी’ और ‘करिश्मा का करिश्मा’ जैसी पॉपुलर टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। लेकिन उन्हें प्रिटी जिंटा की छोटी बहन जिया कपूर के रोल में सबसे बड़ी कामयाबी मिली।

79

2005 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘ब्लैक’ में जो रोल आयशा कपूर ने निभाया है वो रोल पहले झनक को ही ऑफर हुआ था। लेकिन शूटिंग में लगने वाले ज्यादा वक्त की वजह से उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया था। बाद में इसी फिल्म के लिए आयशा को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ‘फिल्मफेयर अवॉर्ड’ मिला था।

89

झनक सोशल एक्टिविस्ट बनना चाहती हैं और अपना खुद का NGO खोलना चाहती हैं। झनक का सपना है कि वो हैरेसमेंट की शिकार महिलाओं के लिए एनजीओ खोलें।

99

झनक फिल्मों में अपना करियर नहीं बनाना चाहतीं। 2014 में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो एक्टिंग करते-करते तंग आ गई थीं और इसलिए उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos