Published : Jan 09, 2023, 11:58 AM ISTUpdated : Jan 09, 2023, 12:59 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म कल हो ना हो (Kal Ho Na Ho) में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने वाली झनक शुक्ला (Jhanak Shukla) अब 26 साल की हो गई है। खबर है कि उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी (Swapnil Suryawanshi) से सगाई कर ली है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर मंगेतर के साथ फोटोज शेयर यह खुशखबरी सबके साथ शेयर की है। शेयर की फोटोज में झनक मंगेतर के साथ बेहद खुश नजर आ रही है और दोनों साथ में पोज देते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- फाइनली ऑफिशियल हो गया, रोका हो गया। कैप्शन के साथ उन्होंने दिलवाला इमोजी भी शेयर किया है। इस रोका सेरेमनी में परिवारवालों के अलावा करीबी दोस्त शामिल हुए थे। झनक की मां और एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला (Supriya Shukla) ने भी बेटी की रोका सेरेमनी की फोटोज शेयर की है। आपको बता दें कि झनक के मंगेतर स्वप्निल एक फिटनेस ट्रेनर है। नीचे देखें झनक शुक्ला की रोका सेरेमनी की कुछ फोटोज...
आपको बता दें कि झनक शुक्ला का रोका होने पर फैन्स के साथ टीवी स्टार्स ने भी बधाई दी। सृति झा, कंवर ढिल्लों, मोहित हीरानंदानी, अविका गोर ने उनकी पोस्ट पर बधाई दी।
27
90के दशक की चाइल्ड आर्टिस्ट झनक शुक्ला को टीवी सीरियल करिश्मा का करिश्मा से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। इसके अलावा उन्होंने सोन परी, हातिम, गुमराह जैसे सीरियलों में भी काम किया।
37
झनक शुक्ला 2003 में आई शाहरुख खान और प्रिटी जिंटा की फिल्म कल हो ना हो में भी नजर आई थी। इस फिल्म उन्होंने जया बच्चन की बेटी और प्रिटी की छोटी बहन का रोल प्ले किया था। इसके अलावा उन्होंने 1-2 फिल्मों में और काम किया था।
47
हालांकि, 15 साल की उम्र में झनक ने अपने एक्टिंग करियर से रिटायरमेंट ले लिया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- मेरा रिटायरमेंट शुरू हो चुका है। मेरे माता-पिता ने कहा कि अब उतना काम नहीं करना हैं। फिर मैंने ग्रैजुएशन किया और इसके बाद मास्टर डिग्री हासिल की और मुझे लगता है यह सब ठीक रहा।
57
उन्होंने बताया था- मैं रियल में एक्टिंग से तंग नहीं हुई थी, लेकिन जब मैं 15-16 साल की थी तब लगा कि मुझे चिल करना चाहिए। ये इसलिए क्योंकि बचपन में मैंने बहुत काम किया, मेरे पेरेंट्स ने भी मुझे बीच-बीच में ब्रेक लेने को कहा।
67
झनक ने बताया था- मैं एक्टिंग के साथ-साथ स्कूल भी जाती थी, अपना होमवर्क भी करती थी, यह सब मजेदार था, लेकिन कहीं ना कहीं अपने बचपन को मिस करती थी। इसलिए मम्मी-पापा ने कहा- अब ब्रेक ले लो।
77
झनक हमेशा से ही बड़ी होकर एक्ट्रेस बनना चाहती थी, लेकिन बाद में उन्हें लगा कि एक्टिंग के अलावा करियर में और भी ऑप्शन्स हैं, जिन्हें चुना जा सकता है। फिलहाल वह अपना फोकस साबुन बनाने के बिजनेस पर कर रही है।