अब ऐसी दिखने लगी कलियों का चमन की एक्ट्रेस, 4 साल पहले खुद से 10 साल बड़े शख्स से की गुपचुप शादी

मुंबई। कलियों का चमन (Kaliyon Ka Chaman) गाने से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस मेघना नायडू (Meghna Naidu) 40 साल की हो गई हैं। 19 सितंबर, 1980 को विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) में जन्मी मेघना लंबे समय से फिल्मों और टीवी सीरियल से दूर हैं। मेघना ने 2004 में बी-ग्रेड मूवी 'हवस' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि उन्हें फिल्मों में खास सफलता नहीं मिली। इस फिल्म में मेघना बेहद बोल्ड अवतार में नजर आई थीं। बाद में मेघना ने साउथ की कुछ फिल्मों में आइटम नंबर भी किए। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 18, 2020 3:24 PM IST / Updated: Sep 18 2020, 09:29 PM IST
111
अब ऐसी दिखने लगी कलियों का चमन की एक्ट्रेस, 4 साल पहले खुद से 10 साल बड़े शख्स से की गुपचुप शादी

2011 में मेघना टेनिस प्लेयर लुईस मिगुल रीस के साथ रिलेशनशिप में आ गईं। करीब 5 साल तक एक-दूजे को डेट करने के बाद दोनों ने 25 दिसंबर, 2016 को गुपचुप शादी कर ली। 

211

मेघना ने अपनी मां के बर्थडे पर अयप्‍पा मंदिर में शादी की थी। इसके बाद उन्होंने अपनी शादी की बात 2 साल तक छुपाए रखी थी। उनकी शादी में बेहद करीबी और फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए थे।

311

बता दें कि मेघना के पति उनसे उम्र में 10 साल बड़े हैं। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए मेघना ने बताया था- शादी के बाद मैं और लुईस लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं। मुझे बुरा नहीं लगा क्योंकि मेरे घरवालों और मेरे दोस्तों को हमारी शादी के बारे में पता था। मुझे ग्रैंड स्टाइल में शादी करना पसंद नहीं है। मेरी शादी बिल्कुल वैसे ही हुई जैसा मैं चाहती थी।

411

करीब 21 साल पहले मेघना के पिता ने टेनिस कोर्ट में लुईस से उनकी मुलाकात करवाई थी। मेघना के मुताबिक वो मुझसे 10 साल बड़ा था और मैं बहुत छोटी थी। उस समय शायद उसे नहीं लगा कि हमारा रिश्ता चल पाएगा। 

511

मेघना के मुताबिक, कुछ साल पहले ही हम दोनों सोशल मीडिया पर कनेक्ट हुए और इसके बाद दोबारा मिले। जब मैंने अपने माता-पिता को बताया कि मैं लुईस को डेट कर रही हूं तो वे काफी खुश थे।

611

मेघना ने बॉलीवुड की ज्यादातर बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया और खुद को जमकर एक्सपोज किया। लेकिन उन्हें इसका फायदा नहीं मिला। बॉलीवुड में वे खुद को स्थापित नहीं कर पाईं। वैसे, बोल्ड होकर बॉलीवुड में एंट्री लेने का फॉर्मूला सिर्फ मेघना के लिए ही नहीं, बल्कि कई एक्ट्रेसेस के लिए फ्लॉप साबित हुआ। 

711

मेघना ने करियर की शुरुआत महज 19 साल की उम्र में की थी। उन्हें 1999 में तेलुगु फिल्म 'प्रेम साक्षी' में काम करने का मौका मिला। फिर उन्होंने दो कन्नड़ फिल्मों में काम किया। इसके बाद उन्होंने 2002 में म्यूजिक वीडियो 'कलियों का चमन' सहित कुछ और एलबम में काम किया। 

811

मेघना के मुताबिक, "मैंने पहला घर 23 साल की उम्र में 'कलियों का चमन' करने के 6 महीने बाद ही खरीद लिया था। पापा ने सलाह दी थी कि मुझे पैसों को बैंक में जमा करने की बजाय घर खरीदने में इन्वेस्ट करना चाहिए। 

911

ईमानदारी से कहूं तो मुंबई में घर खरीदने के लिए ढेर सारा पैसा चाहिए। ऐसे में मैंने अंधेरी में पहले घर के लिए लोन लिया था। यकीन मानिए मुझे उस लोन को चुकाने के लिए दिन-रात काम करना होता था।

1011

मेघना ने 'एके 47', 'जैकपॉट: द मनी गेम', 'माशूका', 'रेन', 'बैड फ्रेंड', 'ऐटः द पावर ऑफ शनि', 'रिवाज', 'इश्क दीवाना' सहित कुछ और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। इसके अलावा, उन्होंने साउथ की भी कई फिल्मों में काम किया है।

1111

बात अगर टीवी की करें तो मेघना को 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी' और 'डांसिंग क्वीन' जैसे रियलिटी शोज के साथ 'जोधा अकबर', 'अदालत' और 'ससुराल सिमर का' जैसे फिक्शन शोज में भी देखा जा चुका है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos