शादी के 5 साल बाद मां बनी थी ये एक्ट्रेस, कभी सलमान के दोस्त के साथ अफेयर को लेकर रही चर्चा में

Published : Sep 18, 2020, 07:51 PM ISTUpdated : Sep 18, 2020, 09:30 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड में 'खल्लास गर्ल' (Khallas Girl) के नाम से फेमस हुई एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) 44 साल की हो गई हैं। 19 सितंबर, 1976 को मुंबई के माहिम में जन्मी ईशा ने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। कोंकणी परिवार में पैदा हुईं ईशा ने करीब 10 साल तक बॉलीवुड में काम किया, लेकिन कुछ फिल्मों को छोड़ दें तो उन्हें कोई खास कामयाबी नहीं मिली। फिल्में फ्लॉप होने के बाद ईशा फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे और प्रिया कटारिया के लिए मॉडलिंग करती रहीं। हालांकि बाद में साल 2009 में ईशा ने घर बसा लिया। 

PREV
19
शादी के 5 साल बाद मां बनी थी ये एक्ट्रेस, कभी सलमान के दोस्त के साथ अफेयर को लेकर रही चर्चा में

11 साल पहले 29 नवंबर, 2009 को ईशा कोप्पिकर ने बिजनेसमैन टिम्मी नारंग से शादी कर ली। टिम्मी होटल बिजनेसमैन हैं। इस रिलेशनशिप से पहले ईशा 10 साल तक सलमान के दोस्त और बॉलीवुड एक्टर इंदर कुमार के साथ अफेयर के चलते सुर्खियों में रहीं। 

29

हालांकि, इंदर कुमार के साथ ईशा कोप्पिकर की रिलेशनशिप अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच सकी। इंदर से ब्रेकअप के बाद प्रिटी जिंटा ने ईशा की मुलाकात बिजनेसमैन टिम्मी नारंग से करवाई, जो शादी में तब्दील हो गई। 

39

ईशा की एक बेटी है, जिसका नाम रियाना है। रियाना का जन्म ईशा की शादी के 5 साल बाद जुलाई, 2014 में हुआ। रियाना अब 6 साल की हो चुकी हैं।

49

ईशा कोप्पिकर ने 1998 में आई तेलुगु फिल्म 'चंद्रलेखा' से डेब्यू किया था। वहीं बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म 2000 में आई 'फिजा' थी। इस फिल्म में करिश्मा कपूर और ऋतिक रोशन लीड रोल में थे। ईशा अब तक कन्नड, तेलुगु, तमिल, मराठी और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

59

2004 में आई फिल्म 'गर्लफ्रेंड' में ईशा कोप्पिकर ने मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता के साथ लेस्बियन का किरदार निभाया था। इस रोल की वजह से ईशा को खूब पब्लिसिटी मिली थी।

69

बता दें कि ईशा कोप्पिकर ताइक्वांडो में ब्लैक-बेल्ट हैं। इसके साथ ही उन्होंने सेल्फ डिफेंस के लिए फेमस कोरियाई मार्शल आर्ट हापिको भी सीखा है।

79

ईशा आखिरी बार 2011 में आई हिंदी फिल्म 'शबरी' में नजर आई थीं। ईशा ने कई फिल्मों में आयटम नंबर भी किए हैं। इसके अलावा वो 'डॉन', 'एक विवाह ऐसा भी', 'सलाम-ए-इश्क', 'क्या कूल हैं हम' और 'हम तुम' जैसी चर्चित फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

89

फिल्म 'कंपनी' के पॉपुलर गाने 'खल्लास' के अलावा ईशा कोप्पिकर ने 'कांटे' फिल्म के लिए 'इश्क समुंदर' सहित कई और आइटम नंबर भी किए हैं।

99

ईशा कोप्पिकर ने प्यार इश्क और मोहब्बत, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया, कंपनी, कांटे, पिंजर, दिल का रिश्ता, कयामत, डरना मना है, एलओसी कारगिल, रुद्राक्ष, कृष्णा कॉटेज, गर्लफ्रेंड, एक से बढ़कर एक, इंतकाम, क्या कूल हैं हम, मैंने प्यार क्यूं किया, डरना जरूरी है, 36 चाइना टाउन, डॉन, सलाम-ए-इश्क, हैलो, एक विवाह ऐसा भी, राइट या रॉन्ग जैसी फिल्मों में काम किया है। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories