Published : Sep 18, 2020, 01:02 PM ISTUpdated : Sep 26, 2020, 10:42 AM IST
मुंबई. संजय दत्त (sanjay dutt) का इन दिनों लंग्स कैंसर (lungs cancer) का इलाज चल रहा हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्हें इस बीमारी का पता चला था। उनका ट्रीटमेंट चल रहा है और हाल ही में उन्होंने पहली कीमोथैरेपी करवाई थी। फिलहाल वे पत्नी मान्यता दत्त (maanayata dutt) के साथ दुबई में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक संजय, पत्नी के साथ चार्टर्ड फ्लाइट से अपने बच्चे शहरान और इकरा से मिलने गए हैं, जो इस वक्त दुबई में हैं और अपनी क्लासेस ले रहे हैं। संजय को बच्चों से मिलने का बहुत मन हो रहा था। दुबई पहुंचते ही वे अपने दोनों बच्चों से मिले। मान्यता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फैमिली फोटो शेयर की है। इस फोटो में संजय बेहद कमजोर लग रहे हैं।
मान्यता ने जो फोटो शेयर की उसमें संजय के गाल पिचके और चेहरे की रंगत भी गायब दिख रही है। वे बीमारी की वजह से बेहद कमजोर हो गए हैं। हालांकि, फोटो में वे अपना गम छुपाकर हंसने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
210
मान्यता ने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा- आज में भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे इतनी अच्छी फैमिली दी है। मुझे कोई शिकायत नहीं, कोई रिक्वेस्ट नहीं, बस सब साथ रहे, हमेशा के लिए... आमीन।
310
भले ही संजय लंग कैंसर से जूझ रहे हैं लेकिन उन्होंने इस बीमारी को अपने काम के आड़े नहीं आने दिया। वह इलाज के साथ-साथ अपनी नई फिल्म शमशेरा की शूटिंग पर भी फोकस कर रहे हैं। इतना ही नहीं वे जल्दी ही अपनी अन्य फिल्मों की शूटिंग भी शुरू करेंगे।
410
हाल ही में वे फिल्म शमशेरा के सेट पर नजर आए थे। उन्होंने दो दिन तक शूटिंग की थी।
510
मान्यता ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट में संजय दत्त अपने घर में खड़े नजर आ रहे थे। उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन लिखा था- रुक जाना नहीं तू कहीं हार के.. कांटों पे चल के मिलेंगे साए बहार के.. हमें अपनी जिंदगी में बेस्ट दिनों को वापस लाने के लिए बुरे दिनों से लड़ना होगा। कभी हारना मत।
610
दो चरण का ट्रीटमेंट पूरा होने के बाद तीसरा चरण जल्दी ही शुरू होने वाला है। वे दुबई से करीब 10 दिन में वापस आ जाएंगे, उसके बाद उनकी तीसरी कीमोथेरेपी शुरू होगी।
710
इलाज के दौरान लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने उनके फेफड़ों से करीब 1.5 लीटर फ्लूइड निकाला था। खबरों की मानें तो उनके फेफड़ों में फ्लूइड जमा हो रहा है।
810
संजय के इस मुश्किल वक्त में पत्नी मान्यता दत्त मजबूती से उनके साथ खड़ी हैं। मान्यता ने हमेशा उनका हौसला बढ़ती रहती है और सोशल मीडिया के जरिए अपने पति की हेल्थ अपडेट देती रहती है।
910
बता दें कि कुछ दिनों पहले सांस लेने में तकलीफ के चलते संजय लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे। बाद में रिपोर्ट के दौरान पता चला कि उन्हें फेफड़े का कैंसर है। तबसे संजय इलाज के लिए रोज अस्पताल जा रहे हैं।
1010
बता दें कि संजय दत्त की आने वाली फिल्मों में शमशेरा, केजीएफ चैप्टर 2, पृथ्वीराज, भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया और टोरबाज शामिल हैं। इनमें से कुछ फिल्में पूरी हो चुकी हैं, जबकि कुछ में थोड़ा बहुत काम बाकी है।