शबाना ने शतरंज के खिलाड़ी, अमर अकबर एंथोनी, चोर सिपाही, एक ही रास्ता, परवरिश, स्वामी, देवता, स्वर्ग नर्क, अमरदीप, हम पांच, ज्वालामुखी, एक ही भूल, सिवर्ग, रास्ते प्यार के, अवतार, लहू के दो रंग, मंडी, मासूम, जज्बा, नीरजा जैसी कई फिल्मों में काम किया है।