करीना कपूर के पापा ने आखिर कर ही डाला खुलासा, बताया प्रेग्नेंट बेटी से परिवार लड़का चाहता है या लड़की?

Published : Sep 17, 2020, 04:30 PM ISTUpdated : Sep 21, 2020, 11:27 AM IST

मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor ) ने हाल ही में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। इसके बाद से ही उनके फैन्स बेबो के बारे में ज्यादा से ज्यादा बातें जानने के लिए उत्सुक है। करीना-सैफ ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया था- हमें यह जानकारी देते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हम अपने परिवार के लिए एक नई खुशी की उम्मीद कर रहे हैं। हमारे सभी शुभचिंतकों के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। हाल ही में करीना के पापा रणधीर कपूर (randhir kapoor) ने एक इंटरव्यू में बताया कि पूरा कपूर खानदान करीना से बेटा एक्सपेक्ट कर रहा है या बेटी? बता दें कि करीना जल्दी ही दिल्ली में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी।

PREV
111
करीना कपूर के पापा ने आखिर कर ही डाला खुलासा, बताया प्रेग्नेंट बेटी से परिवार लड़का चाहता है या लड़की?

हाल ही में एक इंटरव्यू में रणधीर कपूर से जब पूछा गया कि उन्हें अपनी छोटी बेटी करीना के दूसरे बच्चे के रूप में बेटा चाहिए या बेटी? इस पर उन्होंने कहा- कोई प्राथमिकता नहीं है, बेटी हो या बेटा। 

211

उन्होंने कहा- हम सिर्फ एक स्वस्थ, खुशहाल बच्चा चाहते हैं। और मैं आपको बता दूं कि पूरा कपूर खानदान इसके लिए काफी एक्साइटेड है।

311

बता दें कि हाल ही में करीना के पापा ने सोशल मीडिया पर आने का भी फैसला लिया था। उन्होंने बताया- यह पूरी तरह से मेरी बेटियों लोलो (करिश्मा कपूर) और बेबो (करीना कपूरा) का फैसला था।

411

रणधीर ने आगे बताया कि अब लोलो और बेबो कह रही हैं कि मुझे यह सीखना चाहिए कि मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट को खुद कैसे हैंडल करूं। लेकिन मैं टेक्नोलॉजी फ्रेंडली नहीं हूं। मैं कुछ नहीं जानता। जब भी मैं पोस्ट करना चाहता हूं तो मुझे लगता है कि मैं लोलो और बेबो को कुछ फोटोज शॉर्टलिस्ट करने दूं और वो दोनों ही बताएं कि क्या पोस्ट करूं और क्या नहीं?

511

कुछ दिनों उन्होंने नाना ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा था- मैं खुश हूं बल्कि मैं तो करीना से काफी लंबे समय से कह रहा था कि तैमूर को एक भाई या बहन की जरूरत है जो उसके साथ खेल सके।

611

शायद कम लोग ही जानते है कि जब करीना-करिश्मा छोटी थी तभी उनके मम्मी-पापा अलग हो गए थे। हालांकि, उन्होंने अभी तक तलाक नहीं लिया है।

711

एक इंटरव्यू में करीना ने अपनी पहली प्रेग्रेंसी को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था- तैमूर के समय जब मैं प्रेग्नेंट थी तब सब मुझे बहुत खाने के लिए कहते थे और इसी वजह से मेरा 25 किलो वजन बढ़ गया था। मैं फिर से वही नहीं करना चाहती। मुझे बस हेल्दी खाना और फिट रहना है। 

811

उन्होंने बताया था- मुझे लगता है कि पहली प्रेग्नेंसी के दौरान सब कहते थे पराठा खाओ, घी खाओ, दूध पियो। लेकिन अब मैं कहती हूं कि मैंने पहले ये सब किया हुआ है। मैं जानती हूं मेरी बॉडी को किसकी जरूरत है। करीना ने आगे कहा- मेरे डॉक्टर ने कहा है कि आप दो लोगों का खाना मत खाओ। बस अच्छा खाओ और अपना ध्यान रखो। 

911

बता दें कि करीना नए साल में फरवरी-मार्च में अपने बच्चे को जन्म देंगी। वैसे करीना-सैफ बेटे या बेटी के पेरेंट्स बनेंगे ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा। लेकिन, बेंगलुरु के ज्योतिषी पंडित जगन्नाथ गुरुजी ने करीना-सैफ के घर आने वाले चौथे मेहमान के बारे में खुलासा किया है।

1011

पंडितजी का कहना है- ज्योतिषी गणना और उनके चेहरे को पढ़ने के बाद मैं भविष्यवाणी करता हूं कि कपल अपनी बेटी का स्वागत करेंगे। पंडितजी के अनुसार सैफ-करीना को मम्मी-पापा बोलने वाली एक बेटी आएगी।

1111

बता दें कि आमिर खान ( aamir khan) की फिल्म लालसिंह चड्ढा की शूटिंग इस महीने के अंत में दिल्ली में शुरू होनी है। फिल्म में करीना कपूर लीड रोल प्ले कर रही है। 

Recommended Stories