काम्या ने बताया था कि जब उन्होंने शलभ को पहली बार देखा था तो उन्हें तभी महसूस हो गया था कि वह बहुत ही सरल और जिम्मेदार इंसान हैं। वो पहले भी रिलेशन में रह चुकी हैं, लेकिन उन्हें कभी किसी ने एक गुलाब तक गिफ्ट नहीं किया। जबकि, शलभ जब पहली बार उनसे मिलने आए थे तो उनके लिए गिफ्ट लेकर आए थे।