कभी भाई को पगड़ी पहनाती तो कभी भाभी के साथ दिखीं कंगना, अक्षत की शादी में यूं नजर आई एक्ट्रेस, Inside Pics

Published : Nov 12, 2020, 03:05 PM ISTUpdated : Nov 12, 2020, 07:37 PM IST

मुंबई। कंगना रनोट (kangana ranaut) के भाई अक्षत की शादी गुरुवार सुबह  उदयपुर के ‘द लीला पैलेस’ (The Leela Palace) के शीशमहल में पूरे रीति-रिवाज के साथ हुई। इस दौरान कंगना के भाई अक्षत ने रितु सागवान के साथ सात फेरे लिए। शादी में रनोट और सागवान परिवार के चुनिंदा लोग ही शामिल हुए। शाम को रिसेप्शन है। इसमें देशी-विदेशी और राजस्थानी व्यंजनों को शामिल किया गया है। भाई की शादी में कंगना बेहद खूबसूरत नजर आईं। कंगना कभी भाई को पगड़ी पहनाती तो कभी भाभी के साथ फोटो खिंचाती नजर आईं।

PREV
18
कभी भाई को पगड़ी पहनाती तो कभी भाभी के साथ दिखीं कंगना, अक्षत की शादी में यूं नजर आई एक्ट्रेस, Inside Pics

कंगना और रंगोली ने अपने भाई की शादी के जुड़े कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए है। इन फोटोज में कंगना, उनकी मां आशा, बहन रंगोली, भांजा पृथ्वी बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

28

कंगना ने बैंगनी और गोल्डन रंग का लहंगा पहना। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा-सा मांग टीका, हैवी नेकलेस और बड़े-बड़े झुमके से अपने लुक को कम्प्लीट किया। ओवरऑल कंगना का लुक एकदम रॉयल लग रहा था। 

38

भाई अक्षत की वरमाला के दौरान कंगना की खुशी का ठिकाना नहीं था। जब वे खिलखिलाकर हंसी तो नई नवेली दुल्हन भी अपनी ननद को देख ठहाका लगाकर हंस पड़ी।

48

अक्षत और रितु सांगवान की शादी की थीम राजस्थानी रजवाड़ी रखी गई है, जिसके लिए होटल को राजस्थानी थीम पर सजाया गया। साथ ही राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां भी दी गई।

58

अक्षत और रितु की शादी के बाद रनोट परिवार कुलदेवी मां अंबिका के दर्शन करने भी जाएगा। उदयपुर से 40 किलोमीटर दूर जगत गांव में रनौट परिवार की कुलदेवी का स्थान है।
 

68

भाई की शादी में कंगना ट्रेडिशनल ज्वेलरी में दिखीं। उन्होंने शादी के दौरान खूब फोटो क्लिक करवाए।

78

शादी के दौरान कंगना की बड़ी बहन रंगोली, जीजा और भांजा पृथ्वी। दूसरी ओर कंगना की मां के साथ नाती।

88

मां आशा और बहन रंगोली के साथ एन्जॉय करतीं कंगना रनोट।

Recommended Stories