उदयपुर में हो रही कंगना के भाई की डेस्टिनेशन वेडिंग, हल्दी-संगीत की रस्म के बाद इस दिन होंगे फेरे

Published : Nov 11, 2020, 04:19 PM IST

मुंबई. कंगना रनोट (kangana ranaut) के भाई अक्षत (akshat) की डेस्टिनेशन वेडिंग उदयपुर में हो रही है। 2 दिन तक चलने वाले इस वेडिंग फंक्शन की शुरुआत बुधवार दोपहर हल्दी से हुई। शाम को संगीत सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। वहीं गुरुवार को सुबह 9.15 पर अक्षत अपनी मंगेतर रितु सांगवान के साथ सात फेरे लेकर शादी के के बंधन में बंधेगे। शाम को रिसेप्शन का होगा, जिसमें दोनों परिवार के खास दोस्त और रिश्तेदार शामिल होंगे। कंगना के भाई की शादी से जुड़ी कुछ फोटोज भी सामने आई है, जिसमें वे झील किनारे बैठकर परिवारवालों के साथ डिनर करती नजर आ रही है। इस दौरान कंगना बेहद खुश नजर आई। उनकी बहन रंगोली चंदेल और मां के चेहरे पर भी खुश साफ दिखी।

PREV
16
उदयपुर में हो रही कंगना के भाई की डेस्टिनेशन वेडिंग, हल्दी-संगीत की रस्म के बाद इस दिन होंगे फेरे

कंगना भाई की शादी के लिए उदयपुर के द लीला पैलेस में ठहरी हैं। कंगना ने बीती रात शीश महल रेस्टोरेंट में राजस्थानी व्यंजनों का लुफ्त उठाया। इस दौरान कंगना के साथ उनकी बहन रंगोली भाई अक्षत मां आशा और परिवार के अन्य लोग मौजूद रहे।

26

शादी के लिए राजस्थानी थीम से होटल को सजाया गया है। इस दौरान राजस्थानी लोक कलाकारों के साथ कठपुतली शो आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही विदेशी फूलों से विशेष सजावट की जाएगी। इनकी अनुमानित कीमत 12 लाख रुपए से अधिक है।

36

इससे पहले कंगना का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह अपने भांजे पृथ्वी के साथ मस्ती करती दिखीं थीं। दोनों उदयपुर के होटल में थे। इससे पहले कंगना के भाइयों की शादी के कई वीडियोज और फोटोज सामने आ चुके हैं। इसमें कंगना और रंगोली जमकर डांस करती दिखाई दी थीं।

46

इस हाई प्रोफाइल शादी में हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर सहित कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। शादी समारोह में शामिल होने वाले अतिथि उदयपुर के खूबसूरत पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे और झीलों में बोटिंग का लुत्फ भी उठाएंगे। इसके विशेष इंतजाम भी किए गए।

56

कंगना का उदयपुर से पुराना नाता है। उनकी कुलदेवी उदयपुर जिले के जगत गांव में स्थित हैं। कंगना की कुलदेवी मां अंबिका हैं। 

66

कंगना ने अपने ट्विटर पर भाई की शादी से जुड़े कुछ वीडियोज और फोटोज शेयर किए हैं।

Recommended Stories