अभिषेक बच्चन कोरोना संक्रामित होने के कारण अस्पताल में भर्ती है। वे इस बार बहनों के साथ रक्षाबंधन नहीं मना पाए। उन्होंने अस्पताल से ही चारों बहनों के साथ अपने बचपन की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो पर उन्होंने कैप्शन लिखा- सभी बहनों को हैप्पी राखी। मैं आप सभी से बहुत प्यार करता हूं। ये फोटो पोस्ट करने के लिए मुझे मारना मत। भाई अभिषेक द्वारा पोस्ट फोटो पर श्वेता ने कमेंट करते हुए लिखा- लव यूं एबी, तुम्हें बहुत मिस कर रही हूं। बता दें कि अभिषेक द्वारा शेयर फोटो में श्वेता के अलावा उनके चाचा और अमिताभ बच्चन के छोटे भाई अजिताभ की बेटियां नैना, नमृता और नमिता भी नजर आ रही है।