भाई की शादी में गोल्डन लहंगा पहन जमकर नाची कंगना, राजस्थानी गानों पर बहन रंगोली के साथ खूब लगाए ठुमके

Published : Nov 12, 2020, 09:01 AM ISTUpdated : Nov 15, 2020, 10:25 AM IST

मुंबई. कंगना रनोट (kangana ranaut) के घर में सेलिब्रेशन का माहौल है। दरअसल, उनका छोटे भाई अक्षत शादी के बंधन में बंध गया है। उदयपुर में अक्षत की डेस्टिनेशन वेडिंग हुई। इस मौके पर कंगना रनोट और उनकी बहन रंगोली चंदेल ने मेहंदी और संगीत सेरेमनी में खूब मस्ती की। कंगना ने भाई की संगीत सेरेमनी में राजस्थानी गानों पर जमकर साथ किया और खूब ठुमके लगाए। इस मौके कंगना ने गोल्डन कलर का लहंगा कैरी किया था और उनके बाल खुले थे। बहन रंगोली लाल रंग की साड़ी में डांस करती नजर आई। बुधवार रात हुई इस संगीत सेरेमनी में फैमिली और खास फ्रेंड्स शामिल हुए। कंगना और रंगोली दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम पर भाई की मेहंदी और संगीत सेरेमनी के फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं।

PREV
110
भाई की शादी में गोल्डन लहंगा पहन जमकर नाची कंगना, राजस्थानी गानों पर बहन रंगोली के साथ खूब लगाए ठुमके

कंगना और बहन रंगोली ने भाई अक्षत के हाथों पर मेहंदी लगाई। इसके साथ ही रंगोली ने माता-पिता, पति, बेटे, होने वाली भाभी की भी कई फोटोज सामने आई है।

210

कंगना ने एक अन्य ट्वीट में अपनी कुछ फोटो शेयर की हैं, जिनमें वे लीला पैलेस के अंदर ट्रेडिशनल आउटफिट में पोज देती नजर आ रही हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा- भाई की शादी।

310

कंगना भाई की शादी के लिए उदयपुर के द लीला पैलेस में ठहरी हैं। कंगना ने बीती रात शीश महल रेस्टोरेंट में राजस्थानी व्यंजनों का लुफ्त उठाया। इस दौरान कंगना के साथ उनकी बहन रंगोली भाई अक्षत मां आशा और परिवार के अन्य लोग मौजूद रहे।

410

शादी के लिए राजस्थानी थीम से होटल को सजाया गया है। इस दौरान राजस्थानी लोक कलाकारों के साथ कठपुतली शो आयोजन किया गया। इसके साथ ही विदेशी फूलों से विशेष सजावट की गई है। 

510

इससे पहले कंगना का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह अपने भांजे पृथ्वी के साथ मस्ती करती दिखीं थीं। दोनों उदयपुर के होटल में थे। इससे पहले कंगना के भाइयों की शादी के कई वीडियोज और फोटोज सामने आ चुके हैं। इसमें कंगना और रंगोली जमकर डांस करती दिखाई दी थीं।

610

गुरुवार को सुबह 9.15 पर अक्षत अपनी मंगेतर रितु सांगवान के साथ सात फेरे लेकर शादी के के बंधन में बंधेगे। शाम को रिसेप्शन का होगा, जिसमें दोनों परिवार के खास दोस्त और रिश्तेदार शामिल होंगे। कंगना के भाई की शादी से जुड़ी कुछ फोटोज भी सामने आई है।

710

इस हाई प्रोफाइल शादी में हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर सहित कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। शादी समारोह में शामिल होने वाले अतिथि उदयपुर के खूबसूरत पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे और झीलों में बोटिंग का लुत्फ भी उठाएंगे। इसके विशेष इंतजाम भी किए गए।

810

बहन रंगोली के साथ डांस करती कंगना। 

910

भाई अक्षत की संगीत सेरेमनी में कंगना ने राजस्थानी गानों पर खूब डांस किया।

1010

कंगना के भाई की शादी में शामिल होने मेहमानों का ाना शुरू हो गया है।

Recommended Stories