मुंबई. कंगना रनोट (Kanagana Ranaut) अपने परिवार का खास ध्यान रखती है। कुछ दिन पहले उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को फ्लैट गिफ्ट किए थे। वहीं, उन्होंने हाल ही में अपने नई नवेली भाभी रितु के साथ मिलकर अपने मम्मी-पापा का घर सजाया। कंगना ने इस घर को शानदार फोटोज अपने ट्विटर पर भी शेयर की। अपनी पोस्ट में उन्होंने यह भी बताया कि जब उनके माता-पिता इंटीरियर की बात करते हैं, तो वे किस तरह से धरती की धुनों के शौकीन होते हैं। कंगना ने फोटोज के साथ वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें घर काफी आलीशान नजर आ रहा है। इस घर की एक दीवार दिखने में बेहद खास है। खास इसलिए क्योंकि इस दीवार पर परिवारवालों की फोटोज को लगाया गया।
कंगना ने ट्वीट में लिखा- मैंने और रितु ने अपने माता-पिता के मुंबई स्थित घर की सूरत बदल दी। पहले और बाद की फोटोज को साझा कर रही हूं। बता दें कि रितु, कंगना की भाभी हैं। 2020 में ही कंगना के भाई अक्षत की शादी हुई थी।
28
कंगना ने आगे लिखा- मेरे माता-पिता कैसे पसंद करते हैं और वह क्या चाहते हैं, इस पर उनके साथ मिलकर काम करना मजेदार था। आशा है कि यह उन लोगों को प्रेरित करता है जो घर की सजावट में इंट्रेस्ट रखते हैं।
38
एक वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा- रितु ने सॉफ्ट विक्टोरियन रंगों के साथ घर को अधिक ग्लैमरस बना दिया है। मेरे माता-पिता इस बात से ज्यादा खुश हैं कि घर की महिला ने कार्यभार संभाला है। आप किस शैली को पसंद करते हैं, मुझे बताइए।
48
कंगना के पेरेंट्स का घर अंदर से दिखने बेहद शानदार है। इसे और बेहतरीन बनाने के लिए कंगना ने कई सारे बदलाव किए है।
58
बड़े से हॉल के कोने-कोने में टेबल और कुर्सी लगाई गई। वहीं दीवारों को लाइट से पेंट किया गया है।
68
घर के गैलरी में सीटिंग की पूरी व्यवस्था है। साथ ही यहां हरियाली भी देखने को मिलती है।
78
ड्राइंग रूम में बड़े-बड़े सोफे लगा रखे हैं। इनका कलर भी काफी लाइट है। रोशनी के बड़े-बड़े झूमर लगा रखे हैं।
88
ड्रॉइंग रूम की एक दीवार पर परिवारवालों के फोटोज और कुछ शोपीज लगाए गए हैं।