इसी तरह एक अन्य शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- विदेश जाते ही संस्कृति भूल गई? देश में आते ही धर्म, सभ्यता, रीति रिवाज का ज्ञान पढ़ाएंगी दीदी। एक ने सलाह देते हुए लिखा- जब आपने अपनी इमेज एक सभ्य महिला सनातन को मानने वाली बनाई है तो फिर ये सब क्या हैं। दो चेहरे किसी के भी खराब हो सकते हैं।