यूरोपियन स्टाइल में बना है कंगना रनोट का करोड़ों का स्टूडियो, देखें INSIDE PHOTOS

Published : Sep 08, 2020, 09:28 AM ISTUpdated : Sep 09, 2020, 02:00 PM IST

मुंबई. कंगना रनोट हर सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखे जाने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में काफी कम समय में एक सफल मुकाम हासिल किया है और सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं बल्कि फिल्ममेकिंग में भी हाथ आजमा चुकी हैं। कंगना ने एक बार कहा था कि उन्होंने सपना देखा था कि जब वो प्रोड्यूसर बनेंगी तो उनका खुद का एक ऑफिस हो और 15 साल की मेहनत के बाद वो एक शानदार ऑफिस की मालिक बन गई हैं।  

PREV
18
यूरोपियन स्टाइल में बना है कंगना रनोट का करोड़ों का स्टूडियो, देखें INSIDE PHOTOS

कंगना का ये वर्किंग स्पेस काफी चर्चा में रहा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि उनके इस ऑफिस पर बीएमसी का छापा पड़ा है, जबकि उन्होंने किसी तरह का यहां कोई अवैध निर्माण नहीं किया है। कंगना फिलहाल अपने होमटाउन में हैं और वो वहां से 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं। ऐसे में आपको उनके वर्कप्लेस के बारे में बता रहे हैं। 

28

कंगना के प्रॉडक्शन हाउस का नाम 'मणिकर्णिका फिल्म्स' रखा गया है और यह नाम उन्होंने साल 2019 में आई अपनी ही फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के सम्मान में रखा है। कंगना ने इस फिल्म को को-डायरेक्ट भी किया था।

38

कंगना के इस ऑफिस को बनाने के लिए मुंबई के पाली हिल स्थित बंगलो नंबर 5 का पूरी तरह से री-कंस्ट्रक्शन किया गया और इसे वर्क स्टूडियो में बदला गया है।

48

कंगना के इस ऑफिस को बनाने का काम सेलेब्रिटी डिजाइनर शबनम गुप्ता ने किया है। इस वर्कस्पेस के लिए कंगना ने अपने विजन को शबनम के साथ शेयर किया, जिसे उन्होंने खूबसूरत तरीके से सजाया है।  

58

कंगना के इस प्रॉडक्शन हाउस को यूरोपियन स्टाइल में सजाया गया है। इस स्टूडियो में कस्टमाइज्ड और हैंडमेड फर्नीचर का इस्तेमाल किया गया है। ऑफिस में टेक्सचर्ड वॉल, फ्लोर लैम्प्स और खूबसूरती फर्नीचर पूरे वर्कस्पेस को काफी एस्थेटिक लुक दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना के इस स्टूडियो की कीमत 48 करोड़ रूपए है। 

68

कंगना के इस स्टूडियो में क्रिएटिविटी और पॉजिटिव एनर्जी के लिए भी काफी स्पेस है। रीडिंग और थिकिंग जैसे क्रिएटिव कामों के लिए भी स्टूडियो में खास जगह का निर्माण किया गया है। 

78

मनाली के पहाड़ों से ताल्लुक रखने वाली कंगना को खुली हवा, धूप और हरे-भरे वातावरण से काफी लगाव है। कुछ ऐसा ही मुंबई के उनके इस वर्कप्लेस को देखकर लगता है, मुंबई जैसे भीड़भाड़ से भरे शहर के बावजूद इस स्टूडियो में काफी स्पेस देखा जा सकता है।

88

फोटो सोर्स- गूगल।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories