कंगना ने मुंबई पुलिस की सुरक्षा पर उठाए सवाल, बोली- मूवी माफिया से कहीं ज्यादा डर तो इनसे लगता है

Published : Aug 30, 2020, 07:02 PM IST

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उन्हें और उनके परिवार को न्याय दिलाने की पहल में कंगना रनोट सबसे आगे हैं। कंगना बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म, मूवी माफिया और ड्रग्स रैकेट को लेकर कई सेलेब्स पर निशाना साध चुकी हैं। ऐसे में भाजपा नेता राम कदम ने हाल ही में महाराष्ट्र सरकार से उन्हें पुलिस प्रोटेक्शन देने की मांग की थी। हालांकि जब पुलिस सुरक्षा नहीं दी गई तो उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा। जवाब में कंगना ने राम कदम का शुक्रिया करते हुए मुंबई पुलिस की सुरक्षा लेने से भी इनकार कर दिया।

PREV
18
कंगना ने मुंबई पुलिस की सुरक्षा पर उठाए सवाल, बोली- मूवी माफिया से कहीं ज्यादा डर तो इनसे लगता है

रविवार को कंगना ने राम कदम के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा, "मेरी फिक्र करने के लिए आपका शुक्रिया सर। मुझे मूवी माफिया के गुंडों से कहीं ज्यादा अब मुंबई पुलिस से डर लग रहा है। मुंबई में मुझे या तो हिमाचल प्रदेश पुलिस की सुरक्षा दी जाए या फिर सीधे केंद्र से प्रोटेक्शन मिले। मुंबई पुलिस नहीं प्लीज।"

28

इससे पहले राम कदम ने अपने ट्वीट में लिखा था, 100 घंटे से ज्यादा यानी 4 दिन गुजर चुके हैं और कंगना रनोट बॉलीवुड के ड्रग माफिया और नेक्सस को एक्सपोज करने में जुटी हुई हैं। ऐसे में उन्हें सुरक्षा की जरूरत है। दुर्भाग्य से महाराष्ट्र सरकार ने अभी तक उन्हें किसी तरह की सुरक्षा मुहैया नहीं कराई है।

38

राम कदम ने अपने ट्वीट में लिखा था, "4 दिन से ज्यादा का वक्त बीत गया, जबसे कंगना रनोट बॉलीवुड के ड्रग माफिया और नेक्सस को एक्सपोज करने के लिए तैयार हैं। लेकिन उन्हें सुरक्षा चाहिए। दुर्भाग्य से महाराष्ट्र सरकार ने अभी तक उन्हें किसी तरह की सुरक्षा नहीं दी है।"

48

राम कदम ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, क्या महाराष्ट्र सरकार उनके खुलासों से डर रही है, जो ताकतवर लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं? क्या उनके खुद के लोग इसमें शामिल हैं, जिसके चलते पूरे मामले पर पर्दा डाला जा रहा है।

58

बता दें कि 26 अगस्त को सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद कंगना ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए फिल्म इंडस्ट्री में फैले ड्रग माफिया को एक्सपोज करने का ऐलान किया था। 

68

कंगना ने अपने एक ट्वीट में लिखा था, मैं नारकोटिक्स ब्यूरो की हेल्प करना चाहूंगी, लेकिन मुझे केंद्र सरकार से सुरक्षा चाहिए। मैंने न केवल अपने करियर बल्कि जिंदगी को भी दांव पर लगा दिया है। यह साफ है कि सुशांत को कुछ डर्टी सीक्रेट्स पता चल गए थे, जिसकी वजह से उसे मार दिया गया।

78

इसके पहले कंगना ने दो ट्वीट और किए थे। एक में उन्होंने अपनी आपबीती बताते हुए लिखा था, मैं उस वक्त नाबालिग थी, जब मेरा मेंटर ही मेरा शोषक बन गया था। उसने मेरी ड्रिंक में नशा मिलाकर मुझे पुलिस में जाने से रोकने की कोशिश की। जब मैं कामयाब हो गई और मुझे फिल्मी पार्टियों में एंट्री मिली तो सबसे चौंकाने वाली दुनिया मेरे सामने आई जिसमें ड्रग्स, अय्याशी और माफिया सब कुछ था।

88

एक और ट्वीट में कंगना ने बॉलीवुड की हाउस पार्टीज का खुलासा किया था। उन्होंने लिखा था, "फिल्म इंडस्ट्री में सबसे पॉपुलर है कोकीन। यह हर एक हाउस पार्टी में इस्तेमाल किया जाता है। यह बहुत महंगा है, लेकिन शुरुआत में जब आप हाई प्रोफाइल लोगों के घरों में जाते हैं तो इसे मुफ्त में दिया जाता है। इसी तरह, एमडीएमए क्रिस्टल पानी में मिलाकर बिन बताए दिया जाता है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories