इसके पहले कंगना ने दो ट्वीट और किए थे। एक में उन्होंने अपनी आपबीती बताते हुए लिखा था, मैं उस वक्त नाबालिग थी, जब मेरा मेंटर ही मेरा शोषक बन गया था। उसने मेरी ड्रिंक में नशा मिलाकर मुझे पुलिस में जाने से रोकने की कोशिश की। जब मैं कामयाब हो गई और मुझे फिल्मी पार्टियों में एंट्री मिली तो सबसे चौंकाने वाली दुनिया मेरे सामने आई जिसमें ड्रग्स, अय्याशी और माफिया सब कुछ था।