कंगना ने वीडियो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'मक्की की रोटी बनाने की कोशिश करती हुई मेरी नई भाभी का एक प्यारा वीडियो मिला, वह डॉक्टर है, काबिल यंग इंडिपेंडेंट महिला है फिर भी जड़ों से जुड़ी हुई है, इस वीडियो में वह मुझे अपनी मां के जवानी के दिनों की याद दिला रही है। खुशी के आंसू।'