'धाकड़' बनने तैयारी में कंगना रनोट, दुश्मनों के ऐसे छुड़ाएंगी छक्के, पहाड़ों के बीच करती दिखीं ऐक्शन

मुंबई. कंगना रनोट इन दिनों अपने बॉलीवुड को लेकर बयानों के चलते चर्चा में बरकरार हैं। हाल ही में उन्होंने इंडस्ट्री को गटर बताया था, जिसके बाद कई सेलेब्स ने उनकी बहस भी हुई थी। ऐसे में अब वो अपनी अपकमिंग फिल्मों 'धाकड़' और 'तेजस' की तैयारी में जुट गई हैं। इसके लिए वो ऐक्शन सीन को करने की तैयारी भी कर रही हैं।दरअसल, एक्ट्रेस पहली बार बड़े पर्दे पर इन दोनों ही फिल्मों में ऐक्शन करती दिखेंगी, जिसके लिए वो पर ही ट्रेनिंग ले रही हैं। घर पर ही कर रहीं जी तोड़ मेहनत...

Asianet News Hindi | Published : Oct 16, 2020 6:18 AM IST / Updated: Oct 18 2020, 07:36 AM IST
18
'धाकड़' बनने तैयारी में कंगना रनोट, दुश्मनों के ऐसे छुड़ाएंगी छक्के, पहाड़ों के बीच करती दिखीं ऐक्शन

दरअसल, कंगना रनोट ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वो ट्रेनर के साथ ऐक्शन सीन करते दिख रही हैं। वो अपकमिंग फिल्म 'धाकड़' और 'तेजस' में ऐक्शन सीन करने के लिए ट्रेनिंग ले रही हैं और जमकर पसीना बहा रही हैं।

28

वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि कंगना रनोट के चारों ओर पहाड़ ही पहाड़ नजर आ रहे हैं। वो वीडियो में कभी बॉक्सिंग करते तो कभी लैग वाले ऐक्शन सीन कर रही हैं। 

38

कगंना ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा,'मैनें अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेजस' और 'धाकड़' के लिए ऐक्शन ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया है। मैं इनमें जासूस और फौजी का रोल प्ले कर रही हूं। बॉलीवुड की थाली ने मुझे हो सकता है बहुत कुछ दिया हो, लेकिन 'मणकर्णिका' की सफलता के बाद, मैं भी बॉलीवुड में पहली बार ऐक्शन हीरोइन दे रही हूं।' 

48

कंगना रनोट के वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'आप सभी की प्रेरणा हो। अच्छा काम करते रहो। हम आपको जल्द ही सिनेमाघरों में फिर से देखना चाहते हैं।'

58

बहरहाल, हाल ही में कंगना रनोट ने सीएम और दिवंगत एक्ट्रेस जयललिता की बायोपिक की शूटिंग को पूरा किया है। 'थलाइवी' में वो जयललिता का रोल प्ले करते नजर आएंगी। इसके लिए उन्होंने 20 किलो वेट बढ़ाया था हालांकि उसे उन्होंने अब कम कर लिया है। 

68

इन सब के अलावा वो अपने बयानों के चलते भी मीडिया में बनी हुई हैं। वो सुशांत को शुरू से ही न्याय दिलाने की मांग कर रही हैं और ड्रग्स एंगल का खुलासा होने के बाद से ही वो बॉलीवुड और बड़े सेलेब्स पर भी निशाना साधे हुए हैं। वो अपने विचार बेबाकी से रख रही हैं।

78

ऐक्शन की ट्रेनिंग लेते हुए कंगना।

88

एक्सरसाइज करते हुए कंगना रनोट।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos