एक्ट्रेस ने भाई के वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा, 'करण और अंजली को आशीर्वाद दें, आज हमारे घर बेटी आई है मगर जब मैं अंजली के माता पिता के बारे में सोचती हूं तो दिल भारी हो जाता है। आज उनका घर सूना होगा, उन्होंने अपने दिल का एक हिस्सा काट कर हमें दे दिया। आज उनकी बेटी का कमरा खाली हो गया होगा, कन्यादान से बढ़कर कोई दान नहीं।'